चंडीगढ़। पंजाब सरकार राज्य के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। लोक निर्माण मंत्री सरदार हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि बठिंडा शहर के यातायात को और सुचारू बनाने के लिए 88.94 करोड़ रुपए की लागत से दो रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधानसभा बजट सत्र के दौरान विधायक जगरूप सिंह गिल द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि जनता नगर बठिंडा में बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण पर 50.86 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस ब्रिज का कार्य वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट उपबंध के अनुसार शुरू कर 3 सालों के अंदर मुकम्मल किया जाएगा।
मुलतानिया ब्रिज को लेकर हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि इस ब्रिज के प्रस्ताव को जाँचने के लिए 3 इंजीनियरों की निगरानी समिति बनाई गई थी। समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद यह प्रोजेक्ट सरकार के विचाराधीन है। जल्द ही इस ब्रिज का निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ब्रिज 38.08 करोड़ रुपए की लागत से 3 सालों के निर्धारित समय के अंदर बनाया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री ने आगे बताया कि इन पुलों के निर्माण के दौरान यातायात को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जाएंगे। लोगों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण के दौरान यातायात को अमरपुरा बस्ती और बठिंडा बादल घुद्दा रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिजों के द्वारा चलता रखा जाएगा।
राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले नेपाल के पीएम प्रचंड
बेंगलुरु में जल्द खुलेगा ऑस्ट्रेलियाई वाणिज्य दूतावास
सीएम केजरीवाल चेन्नई जाकर एमके स्टालिन से मिले, अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन मांगा
Daily Horoscope