• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अधिकारी गांवों के विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक अपनाएं: तृप्त बाजवा

Trupt Rajinder Singh Bajwa said, Officers adopt state-of-the-art technology to bring transparency in the development work of villages - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने वित्तीय कमिश्नर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत सीमा जैन की मौजूदगी में गुरुवार को एक सादे समागम के दौरान विकास भवन में नव नियुक्त 12 ब्लॉक विकास और पंचायत अधिरकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। यह अधिकारी पंजाब सिविल सर्विसिज़ के साझे मुकाबले परीक्षा-2018 के नतीजे के आधार पर पंजाब लोक सेवा आयोग पटियाला द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर विभाग में ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी चुने गए हैं।
इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा द्वारा नव-नियुक्त ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिरकारियों को बधाई देते हुए कहा कि गांवों के विकास में पारदर्शिता लाने के लिए विभाग द्वारा शुरू की गई अत्याधुनिक तकनीक अपनाएं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों की ऑनलाइन निगरानी करने के लिए मॉडल लागू किए जा रहे हैं, जिस पर गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों की सही जानकारी तुरंत अपलोड करें जिससे गांवों के विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली राशि सही कार्यों पर ख़र्च की जा सके।
स. बाजवा ने कहा नए भर्ती हुए सभी नौजवान अधिकारी गांवों को मॉडल गांवों के तौर पर विकसित करने के लिए प्रगतिशील सोच के साथ काम करें और गांवों का विकास बिना भेदभाव किए करें। उन्होंने साथ ही न्योता दिया कि विभाग द्वारा गांवों के गंदे पानी को सिंचाई के लिए बरतने के लिए और बाकी बचे हुए कीचड़ को खाद के तौर पर तैयार करने के लिए थापर और सीचेवाल मॉडल को जोड़ कर काम आरंभ किए गए हैं, जिसको अधिक से अधिक अपनाने के लिए गांवों के लोगों के सहयोग के साथ मिलकर काम किया जाए। इसके अलावा उनकी तरफ से विभाग की मुख्य गतिविधियों संबंधी अवगत करवाया और इन नव-नियुक्त ब्लॉक विकास अधिरकारियों को पूरी लगन और मेहनत के साथ अपनी जि़म्मेदारी निभाने की अपील की।

आज जिन ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिरकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए उनमें गुलताज कौर, महकमीत सिंह, उमेश गोयल, सतीशवर सिंह ढिल्लों, राकेश, पवनप्रीत कौर सोहल, सिलोनी उप्पल, प्रभजीत सिंह, निखिल सिंगला, सिधार्थ अत्तरी, सुमरिता, और ईशान चौधरी शामिल थे।
इस मौके पर अन्यों के अलावा वित्तीय कमिश्नर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत सीमा जैन, डी.एस. मांगट जे.डी.सी, रमिन्दर कौर बुट्टर, संयुक्त डायरेक्टर (आर.डी) अतिरिक्त डायरेक्टर पंचायत, अवतार सिंह भुल्लर और विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी भी हाजिऱ थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trupt Rajinder Singh Bajwa said, Officers adopt state-of-the-art technology to bring transparency in the development work of villages
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, rural development and panchayat minister trupt rajinder singh bajwa, trupt rajinder singh bajwa, financial commissioner, rural development and panchayat seema jain, punjab civil services compared examination-2018, punjab news\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved