चंडीगढ़। पंजाब में पीआरटीसी और पन बस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने तीन दिन तक रोडवेज बसों को बंद करने का ऐलान किया है। आज से शुरू होकर यह हड़ताल तीन दिन तक चलेगी, और इस दौरान पंजाब में कोई भी रोडवेज बस नहीं चलेगी। इस हड़ताल का पहला दिन अमृतसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ, जहां पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के सदस्य रोडवेज डिपो के बाहर खड़े हो गए और किसी भी बस को डिपो से बाहर नहीं जाने दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें की गईं, लेकिन इन बैठकों का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। पीआरटीसी पन बस यूनियन की कई मांगों पर सरकार सहमति जता चुकी है, लेकिन उन्हें अब तक लागू नहीं किया गया है, जिसके कारण यह हड़ताल की जा रही है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो वे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आवास पर भी प्रदर्शन करेंगे और भविष्य में और बड़े आंदोलन की योजना बना सकते हैं।
यूनियन ने स्पष्ट किया कि अगर इस दौरान पंजाबवासियों को कोई परेशानी हुई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार पर होगी।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग से सवाल, 'महाराष्ट्र में 5 महीने में 39 लाख नए वोटर कैसे जोड़े गए?'
इंदौर में टैंकर में घुसी ट्रैवलर, 6 लोगों की मौत, 17 घायल
सिद्दारमैया को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'मुडा' मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
Daily Horoscope