• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में पंजाब की हालत बदहाल है : चन्नी

The condition of Punjab is bad under the leadership of Aam Aadmi Party: Channi - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला है।
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में पंजाब की हालत बदहाल है। कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है। गरीबों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। कानून का मखौल उड़ाने वालों के आगे ‘आप’ के कर्ताधर्ता बेबस और लाचार नजर आते हैं।“

कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में अब तक दलित डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने को लेकर भी निशाना साधा। चन्नी ने कहा, ”आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि अभी तक उन्होंने क्यों नहीं दलित डिप्टी सीएम बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी यह शैली इस बात का परिचायक है कि दलित समुदाय उनके लिए मायने नहीं रखता है।“

चन्नी ने अवैध माइनिंग और महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सियासी मोर्चे पर कोई भी कदम अपने सियासी हित को ध्यान में रखते हुए उठाती है। सच्चाई तो यह है कि इस पार्टी को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। लेकिन इस चुनाव में इस पार्टी को देश की जनता कड़ा सबक सिखाने का संकल्प ले चुकी है।

कांग्रेस नेता ने पंजाब की शराब नीति में घोटाले के आरोप लगाए। बता दें कि दिल्ली में वैसे ही 'आप' शराब नीति मामले में गंभीर आरोपों का ना महज सामना कर रही है, बल्कि उसके नेता जेल की हवा भी खा रहे हैं। ऐसे में चन्नी द्वारा पंजाब की शराब नीति में घोटाले के आरोप लगाना आगामी दिनों में राजनीतिक बवाल पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा अपने चरम पर है। सरकार द्वारा नशा मुक्ति की दिशा में उठाए जा रहे कदम पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं।

चन्नी ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश का हर वर्ग खुद को शोषित महसूस कर रहा है। इस सरकार को ना ही किसानों के हितों से कोई सरोकार है और ना ही व्यापारियों के हितों से। इसे सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक हितों से सरोकार है। ये लोग जनता से झूठे वादे कर सत्ता तक पहुंच जाते हैं और इसके बाद भूल जाते हैं, लेकिन शायद इन्हें यह नहीं पता कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है।“

चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी फिसड्डी साबित हुई है। अभी तक एक भी मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में इस सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। आज भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए हमारे सूबे के बच्चों को अपने घर-परिवार छोड़कर बड़े महानगरों का रुख करना पड़ता है। इस तरह से यह साबित होता है कि यह सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी फिसड्डी साबित हुई है। ऐसे में इसे सत्ता में रहने का कोई भी नैतिक हक नहीं है।

ध्यान दें, कांग्रेस नेता चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर ऐसे वक्त में निशाना साधा है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अमृतसर में हैं। पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही है, जबकि पास में ही दिल्ली में दोनों साथ-साथ हैं।
--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The condition of Punjab is bad under the leadership of Aam Aadmi Party: Channi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, congress, punjab, former chief minister, charanjit singh channi, aam aadmi party, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved