• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वाइन फ्लू ने लोगों को चपेट में लिया, एक की मौत, तीन भर्ती

Swine flu gripped people, one death, three recruits - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। बरसात आते ही बीमारियों ने लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। स्वाइन फ्लू का वायरस एक बार फिर शहर में सक्रिय हो गया है। अब तक चार मरीजों के स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है जिसमें से पीजीआई में भर्ती एक मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।

सिटी ब्‍यूटीफुल भी स्‍वाइन फ्लू की चपेट में आ गया है। शहर में स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हो गई है। मरीज पीजीआइ में भर्ती था और वहां उसकी वीरवार रात मौत हो गई। इससे शहर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप है। शहर में तीन और मरीजों के इससे ग्रस्‍त हाेने का पता चला है। इनका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 37 के रहने वाले श्याम सिंह को तबीयत बिगड़ने पर 14 जुलाई को सेक्‍टर 16 के जीएमएसएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज को उल्टी में खून व तेज बुखार की वजह से एडमिट किया गया था। उनके रक्‍त के सैंपल को जांच के लिए पीजीआइ भेजा गया था। जांच में श्याम सिंह के एच1एन1 स्वाइन फ्लू से ग्रस्‍त होने का पता चाल पुष्टि हुई था।

इसके बाद उन्‍‍हें पीजीआइ में भर्ती कराया गया था अौर वह तभी से पीजीआइ में एडमिट थे। डाक्टरों के अनुसार, पिछले छह दिन से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी और उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। इसी कारण मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था।

जानकारी के अनुसार, वीरवार को मरीज की हालत बिगड़ गई और रात करीब 7.30 बजे उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने स्‍वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि की। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी के अनुसार, श्याम सिंह की हालत को देखते हुए पहले से अंदेशा था कि वह एच1एन1 स्वाइन फ्लू से पीडि़त हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने शहर में तीन और स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि की है और इनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Swine flu gripped people, one death, three recruits
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, news, chandigarh, swine flu, gripped, people, one death, three, recruits, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved