चंडीगढ़। पंजाब को साफ़-सुथरी और ग्रीन ऊर्जा के उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने के लिए पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बेंगलुरु स्थित सस्टेनएबल इम्पैक्ट्स प्लांट का दौरा किया। यह प्लांट म्युनिसिपल और खेती अवशेष से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) का उत्पादन करता है। सस्टेनएबल इम्पैक्ट्स बेंगलुरु आधारित दो स्टार्टअप, कार्बन मास्टर्ज़ और हासीरू डाला इनोवेशनज़ का सांझा उद्यम है। इनके पास कूड़ा प्रबंधन और कार्बन की निकासी पर नियंत्रण संबंधी विशेष क्षमता और महारत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमन अरोड़ा ने पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) के मुख्य कार्यकारी सुमित जारंगल और पेडा के डायरैक्टर एम. पी. सिंह के साथ सस्टेनएबल इम्पैक्ट्स की टीम को राज्य का दौरा करके प्लांट लगाने की संभावनाओं का पता लगाने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार साफ़- सुथरी और ग्रीन ऊर्जा के उत्पादन और इसके अधिकतम प्रयोग को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है।
प्लांट का दौरा करने के उपरांत अपना तजुर्बा सांझा करते हुये अमन अरोड़ा ने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट पंजाब के शहरों, कस्बों और बड़े गाँवों में भी लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहाकि राज्य में खेती अवशेष के प्रचुर मात्रा में होने के कारण यह तकनीक न सिर्फ़ सीबीजी और सीएनजी के उत्पादन में और ज्यादा लाभदायक होगी बल्कि इससे जैविक खाद भी तैयार होगी। जिससे रासायनिक खादों के प्रयोग में भी कमी आएगी।
अमन अरोड़ा ने कहा कि शहरों में ठोस कूड़ा-कर्कट का यदि उचित ढंग के साथ निपटारा न किया गया तो कूड़े के पहाड़ खड़े हो जाएंगे। इससे स्वास्थ्य और वातावरण के लिए बड़ी समस्याएं पैदा होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस चुनौती के साथ निपटने के लिए स्थायी हल ढूँढने, अलग- अलग नीतियाँ, प्रोग्राम और प्रशासनिक रणनीतियां बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है।
ओडिशा ट्रेन हादसा - ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम मोदी, स्थिति का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी, दिल्ली सीमा के पास के ठेके के लिए 43 करोड़ की बोली लगी
ओडिशा ट्रेन हादसा: कांग्रेस ने कहा - सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, तत्काल राहत एवं बचाव जरूरी
Daily Horoscope