• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा बढ़ाई गई : पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर

Sukhbir Singh Badals security beefed up after the attack: Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर पर अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बादल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।




उन्होंने कहा, “सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के बाद हमने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। एक एआईजी, दो एसपी, दो डीएसपी सहित पौने 200 पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “यहां पर मैं एक बात बताना चाहूंगा कि हमारे मुलाजिम यशपाल सिंह ने सबसे पहले नारायण सिंह चौरा को नोटिस किया था। नारायण सिंह चौरा इससे पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुका है।”

उन्होंने कहा, “नारायण सिंह चौरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। इसके अलावा, उसके पास से मिला हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आगे हम इस मामले की गहन जांच करेंगे। हम आप सभी लोगों को आश्वस्त करते हैं कि जांच के दौरान इस मामले से जुड़े किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “अभी इस मामले में प्रारंभिक जांच हो रही है। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मैं एक बात कहना चाहूंगा कि पुलिस की सतर्कता की वजह से ही यह हमला नाकाम हुआ है। आगे हम इस मामले में पूछताछ भी करेंगे, तो पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। अब सबकुछ जांच पर निर्भर करता है। जब जांच होगी, तभी यह साफ होगा कि आखिर इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “संगत से मैं यही अपील करना चाहूंगा कि वो इस शांति-व्यवस्था बनाए रखें। इसके साथ ही मैं आप लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वो आम लोग भी पुलिस की मदद करें, ताकि जांच में तेजी आए।”

हमला सुबह नौ बजे के करीब हुआ। उस समय सुखबीर सेवादार की भूमिका में मेन गेट पर तैनात थे। गेट पर दूसरी तरफ सुखदेव सिंह ढींडसा भी थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sukhbir Singh Badals security beefed up after the attack: Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police commissioner gurpreet singh bhullar, sukhbir singh badal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved