चंडीगढ़ । पंजाब के नौजवानों का अवैध ढंग से विदेशों में प्रवास रोकने और धोखेबाज़ ट्रैवल एजेंटों के शौषण से बचाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक विशेष कानून बनाया जायेगा। राज्य सरकार की तरफ से नौजवानों से धोखा करने वाले ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के अमल को भी यकीनी बनाया जायेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह जानकारी तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजग़ार सृजन मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने आई.टी.एफ.टी कॉलेज में करवाई जा रही दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सैशन की अध्यक्षीय करते हुये दी। पंजाब के नौजवानों को विदेशों में शिक्षा और रोजग़ार के मौकों से अवगत करवाने के लिए यह कॉन्फ्रेंस पंजाब सरकार और आई.सी.एस.आई के सांझे प्रयासों से आयोजित की गई है।
मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसी भी ट्रैवल एजेंट को पंजाब के नौजवानों की जि़ंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार नौजवानों को धोखेबाज़ एजेंटों का शिकार होने से बचाने और कानूनी ढंग के साथ विदेश जाने के मौके प्रदान करने के लिए हर संभव यत्न करेगी।
चन्नी ने आगे बताया कि राज्य के नौजवानों को विदेश में शिक्षा और रोजग़ार संबंधी सहायता प्रदान करने के मद्देनजऱ एक विशेष सैल भी बनाया जायेगा। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने यह प्रयास पंजाबी नौजवानों के विदेशों में जाने के बढ़ रहे रुझान को ध्यान में रखते किया है जिससे नयी पीड़ी के ख़ुशहाल भविष्य को यकीनी बनाया जा सके और अधिक संख्या में रोजग़ार के मौके मुहैया करवाए जा सकें। श्री चन्नी ने कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल पंजाबी नौजवानों को ट्रैवल एजेंटों के शोषण से बचाया जा सकेगा बल्कि विदेशों में शिक्षा और रोजग़ार चयन करने के लिए सही रास्ता भी मिलेगा।
इस मौके प्रसिद्ध फि़ल्मकार और मशहूर सिनमैटोग्राफर मनमोहन सिंह और अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और फ्री-स्टाईल रैसलर हरप्रीत सिंह रोबो को सम्मानित भी किया गया।
'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी सूरत कार्ट में होंगे पेश, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, देखें तस्वीरें...
BIHAR : सीवान रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से विस्फोटक बरामद, देखें तस्वीरें...
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खुलासे के बाद माहिम समुद्र तट पर दरगाह अतिक्रमण स्थल तोड़ने का अभियान शुरू
Daily Horoscope