• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धोखाधड़ी करने वाले ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई

Strike action will be done against fraudulent travel agents - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । पंजाब के नौजवानों का अवैध ढंग से विदेशों में प्रवास रोकने और धोखेबाज़ ट्रैवल एजेंटों के शौषण से बचाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक विशेष कानून बनाया जायेगा। राज्य सरकार की तरफ से नौजवानों से धोखा करने वाले ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के अमल को भी यकीनी बनाया जायेगा।
यह जानकारी तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजग़ार सृजन मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने आई.टी.एफ.टी कॉलेज में करवाई जा रही दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सैशन की अध्यक्षीय करते हुये दी। पंजाब के नौजवानों को विदेशों में शिक्षा और रोजग़ार के मौकों से अवगत करवाने के लिए यह कॉन्फ्रेंस पंजाब सरकार और आई.सी.एस.आई के सांझे प्रयासों से आयोजित की गई है।
मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसी भी ट्रैवल एजेंट को पंजाब के नौजवानों की जि़ंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार नौजवानों को धोखेबाज़ एजेंटों का शिकार होने से बचाने और कानूनी ढंग के साथ विदेश जाने के मौके प्रदान करने के लिए हर संभव यत्न करेगी।
चन्नी ने आगे बताया कि राज्य के नौजवानों को विदेश में शिक्षा और रोजग़ार संबंधी सहायता प्रदान करने के मद्देनजऱ एक विशेष सैल भी बनाया जायेगा। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने यह प्रयास पंजाबी नौजवानों के विदेशों में जाने के बढ़ रहे रुझान को ध्यान में रखते किया है जिससे नयी पीड़ी के ख़ुशहाल भविष्य को यकीनी बनाया जा सके और अधिक संख्या में रोजग़ार के मौके मुहैया करवाए जा सकें। श्री चन्नी ने कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल पंजाबी नौजवानों को ट्रैवल एजेंटों के शोषण से बचाया जा सकेगा बल्कि विदेशों में शिक्षा और रोजग़ार चयन करने के लिए सही रास्ता भी मिलेगा।
इस मौके प्रसिद्ध फि़ल्मकार और मशहूर सिनमैटोग्राफर मनमोहन सिंह और अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और फ्री-स्टाईल रैसलर हरप्रीत सिंह रोबो को सम्मानित भी किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Strike action will be done against fraudulent travel agents
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister for industrial training and employment generation, charanjit singh channi, punjab news, punjab hindi news, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved