चंडीगढ़। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि विभाग में निचले स्तर पर काम में और तेज़ी लाने के लिए जल्द ही कर्मचारियों को तर्कसंगत किया जाएगा। उनके ध्यान में आया है कि कई ज़िलों में स्टाफ अधिक है और कई ज़िलों में स्टाफ की कमी के कारण काम समयबद्ध तरीके से नहीं हो पा रहा।
भुल्लर ने विभाग के वित्त कमिश्नर के. सिवा प्रसाद और डायरेक्टर स. गुरप्रीत सिंह खैहरा को निर्देश दिए हैं कि वह दो दिनों के भीतर समूह विगों के स्टाफ की सूचियां उपलब्ध करवाएं, ताकि सभी ज़िलों में स्टाफ को आवश्यक गिनती में भेजा जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कुल 153 ब्लाकों में रेगुलर 73 बीडीपीओज़ कार्यरत हैं। जबकि बीडीपीओ के 80 पद खाली हैं। इसी तरह 97 ब्लाकों में कोई भी सीनियर सहायक (लेखा) तैनात नहीं है।
कैबिनेट मंत्री ने उच्च अधिकारियों से कई वर्षों से एक ही ज़िले में बैठे डीडीपीओज़ और बीडीपीओज़ की सूचियां भी मांगी हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को बीडीपीओज़ के सीधे एवं पदोन्नति द्वारा भरे जाने वाले रिक्त पदों की संख्या उपलब्ध कराने और इन्हें जल्द से जल्द भरने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में कई अहम घोषणाएं, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope