• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

खेल मंत्री राणा सोढी ने मैराथन मीटिंग की तैयारियों का जायजा लिया

राणा सोढी ने कहा कि गमाडा और नगर निगम यह यकीनी बनाएं कि मैराथन वाला रास्ता पूरी तरह साफ हो और रास्ता में कोई सड़क का हिस्सा क्षतिग्रस्त न हो। फुल मैराथन सुबह - सुबह शुरू होने के कारण रास्ते में स्ट्रीट लाईटों का प्रबंध किया जाये। दौड़ में हिस्सा लेने वालों को रास्ते में रिफ्रैशमैंट और अन्य ज़रूरी वस्तुओं का प्रबंध किया जाये। ऐमरजैंसी के हालात के लिए तुरंत ऐबूलैंस का प्रबंध किया जाये और रास्ते में मैडीकल सेवाओं का प्रबंध हो। उन्होंने पुलिस विभाग को कहा कि मैराथन के रूट पर कोई भी वाहन आदि न आए जिसके लिए शहर में ट्रैफिक़ का वैकल्पिक प्रबंध किया जाये। मैराथान के पूरे रूट पर विशेष चिह्न लगाए जाएंगे। इसके अलावा मोबाईल शौचालयों का प्रबंध रास्ते में किया जाये और पार्किंग वाले स्थानों पर भी मोबाईल शौचालय स्थापित किये जाएँ। खिलाडिय़ों और मेहमानों के वाहनों के लिए पार्किंग के प्रबंध सुचारू तरीकों से किये जाएं।

राणा सोढी ने कहा कि मैराथन में हिस्सा लेने के लिए फौजा सिंह, मान कौर, मिल्खा सिंह समेत देश के चोटी के खिलाड़ियों को मैराथन में विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत करने के लिए न्योता पत्र दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर हरभजन सिंह पहले ही मैराथन में हिस्सा लेने की सहमति प्रकट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के समूह ओलम्पियनों और पद्म श्री, राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य और ध्यान चंद अवार्ड विजेताओं को भी न्योता दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एथलैटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया को भी न्योता पत्र दिया जायेगा।

खेल मंत्री ने कहा कि फुल मैराथन के मौके पर 20 लाख से ज़्यादा की इनामी रकम वाले कुल 90 इनाम दिए जाएंगे। फुल मैराथन (पुरुष /महिला) के विजेताओं को प्रति वर्ग 2 लाख रुपए का इनाम मिलेगा जबकि हाफ़ मैराथन (पुरुष /महिला) के विजेताओं को प्रति वर्ग 1.25 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस मौके पर 45 -50, 50 -55, 55 -60, 60 -65 और 65 साल से ज़्यादा के उम्र वर्ग वाले व्यक्तियों के लिए भी कुल 60 विशेष इनाम होंगे।

मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव (खेल) संजय कुमार, ए.डी.जी.पी. (अमन और कानून) ईश्वर सिंह, डी.पी.आई. (कॉलेजों) गुरलवलीन सिंह, स्वास्थ्य विभाग की डायरैक्टर डॉ. जतिन्दर कौर, मुख्य वनपाल (भूमि संरक्षण) धरमिन्दर शर्मा, डेली वर्ल्ड के सी.ई.ओ. एच.एस. गुजराल, गमाडा के चीफ़ इंजीनियर सुनील कांसल, नगर निगम के अतिरिक्त कमिशनर सरबजीत सिंह, खेल विभाग के सहायक डायरैक्टर करतार सिंह भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

Web Title-Sports Minister Rana Sodhi reviews the preparations for the marathon meeting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rana gurmeet singh sodhi, officials, meetings, preparations, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी, मीटिंग, तैयारियों, जायजा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi, sports minister rana sodhi reviews the preparations for the marathon meeting
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved