चंडीगढ़। पंजाब सरकार लोगों को पारदर्शी प्रसाशन, अच्छी सुविधाएं देने और शहरों एवं गाँवों के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए बहुत तेज़ी से काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने हलका खरड़ के अलग-अलग गाँवों में चल रहे विकास कार्यों वाली जगह पर निजी तौर पर पहुँचकर चल रहे विकास अधीन कार्यों का जायज़ा लेने के दौरान यह बात कही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनमोल गगन मान ने बताया कि हलके के विकास के मद्देनजऱ बीते दिन गाँव खिजराबाद और बरसालपुर का दौरा कर चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया है। उन्होंने कहाकि गाँवों के स्थानीय निवासियों और विकास प्रोजेक्टों को लागू करने में लगे अधिकारियों से बातचीत की है।
उन्होंने कहा कि गाँवों के विकास कार्यों में और अधिक तेज़ी लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि हलके के विकास कार्यों में फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर गाँवों के सरपंच, पंच और अन्य प्रसिद्ध आदरणीय गण विशेष रूप से उपस्थित थे।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope