चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर से आए विद्यार्थियों की मदद का भरोसा देने से कुछ दिनों बाद पंजाब पुलिस ने कश्मीर के लोगों की शिकायतों के तत्काल निपटारे के लिए विशेष डैस्क स्थापित किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह डैस्क पुलिस के टोल फ्री नंबर 181 पर मुहैया होगा और राज्य में कश्मीर के विद्यार्थियों के लिए किसी किस्म की परेशानी होने पर तुरंत और ठोस कार्यवाही को यकीनी बनाया जायेगा।
पुलवामा हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी विद्यार्थियों और अन्य को तंग -परेशान करने की रिपोर्टों के मद्देनजऱ यह ठोस कदम उठाया गया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दहशती हमला घटने के कुछ घंटों के अंदर ही उनकी सरकार की तरफ से राज्य में कश्मीरियों की पूरी सुरक्षा और हिफ़ाज़त को यकीनी बनाते हुये कहा था कि किसी को भी उनको परेशान करने की हरगिज़ इजाज़त नहीं दी जायेगी।
विभिन्न राज्यों में कश्मीरी विद्यार्थियों, व्यापारियों और अन्य पर हमलें की रिपोर्टें सामने आने पर पंजाब में इनकी सुरक्षा को यकीनी बनाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर की तरह कश्मीरी भी भारत का बराबर हिस्सा हैं और आई.एस.आई. के समर्थित आतंकवादियों की कार्यवाही के लिए कश्मीरियों को निशाना बना कर ज़ुल्म करना या परेशान करना असंवैधानिक होने के साथ-साथ अमानवीय व्यवहार है।
कश्मीरी विद्यार्थियों के लिए शुरू किये गये विशेष डैस्क का उद्देश्य पंजाब में रह रहे कश्मीरियों को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाना है। जम्मू-कश्मीर के लोगों /विद्यार्थियों को किसी तरह परेशानी या डराने-धमकाने की किसी भी शिकायत के निपटारे के लिए तत्काल कार्यवाही की जाऐगी। पीडि़त द्वारा 181 नंबर पर कॉल करने या मोबाइल नंबर 76961 -81181 पर वट्टसऐप मेसेज भेजा जा सकता है। इसी तरह पीडि़त द्वारा अपनी शिकायत 0172 -6626181 नंबर पर फैक्स से और help@181pph.com पर ई -मेल की जा सकती है।
पंजाब पुलिस ने शिकायतों पर तत्काल जवाब देने और निपटारे की निगरानी के लिए डी.आई.जी. (लॅा एंड आर्डर) सुरजीत सिंह को नोडल अफ़सर नियुक्त किया है। पंजाब पुलिस के नोटिफिकेशन के मुताबिक डी.आई.जी. राज्य के अधिकार क्षेत्र में रह रहे जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों /लोगों से सम्बन्धित मसलों और शिकायतों की निगरानी करेंगे।
नोटिफिकेशन के मुताबिक जम्मू-कश्मीर का कोई भी व्यक्ति /विद्यार्थी संकटकालीन स्थिति में नोडल अफ़सर के मोबाइल नंबर 94645 -00004 या चंडीगढ़ के सैक्टर-9 में स्थित पंजाब पुलिस हैडक्वाटर में उनके दफ़्तर के नंबर 0172 -2747767 पर पहुँच कर सकता है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को हिदायत की कि पंजाब में कश्मीरियों की शिकायतें सामने आने पर उनके तुरंत निपटारे को यकीनी बनाया जाये। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस सम्बन्ध में किसी तरह की ढील सहन नहीं की जायेगी।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope