• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोनू सूद का पंजाब में जनसेवा अभियान, जरूरतमंदों के लिए बने मसीहा

Sonu Soods public service campaign in Punjab, becoming a savior for the needy - Punjab-Chandigarh News in Hindi

पंजाब । बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार पंजाब के गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। कभी वह गांव-गांव घूमकर लोगों को राहत सामग्री बांटते हैं, तो कभी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद की अपील करते हैं। मंगलवार को भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह एक गांव में लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों का सामान बांटते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में वह लोगों को गद्दे और कंबल जैसी जरूरी चीजें देते दिख रहे हैं, तो कुछ में वह बच्चों और ग्रामीणों के साथ हंसी-खुशी तस्वीरें खिंचवाते हुए मुस्कुराते हुए देखे जा सकते हैं। कुछ तस्वीरों में वह अपनी बहन मालविका सूद के साथ लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। खास बात यह है कि सोनू ने इन तस्वीरों के साथ कोई लंबा-चौड़ा कैप्शन नहीं लिखा, बल्कि सिर्फ एक (रेड हार्ट) इमोजी पोस्ट किया।
उनकी इस पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है। फैंस और फॉलोअर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और उनके इस मानवीय कार्य को सलाम कर रहे हैं।
सोनू सूद का यह प्रयास कोई नया नहीं है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भी प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और जरूरतमंदों को भोजन व अन्य सहायता प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके इस कार्य ने उन्हें 'रियल हीरो' की उपाधि दिलाई थी। पंजाब में उनके हालिया प्रयास भी उनके सामाजिक कार्यों की निरंतरता को दर्शाते हैं।
सोनू सूद 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' के माध्यम से सामाजिक कार्यों में काम करते हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में भी काम कर लोगों के दिलों में राज किया है। अभिनेता ने हाल ही में फिल्म फतेह से निर्देशक के रूप में वापसी की है। फतेह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे कलाकार शामिल हैं।
वह फिल्मों में अभिनय के अलावा, विज्ञापन और व्यवसायों से भी जुड़े हुए हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sonu Soods public service campaign in Punjab, becoming a savior for the needy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, sonu sood, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved