चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अब विज्ञापन पर
काम करने पर भी एक वकील ने आपत्ति जताई है। इस पर रोक लगाने के लिए पंजाब
हरियाणा हाइकोर्ट के एक वकील एचसी अरो़डा ने मुख्य सचिव को कानूनी नोटिस
दिया है।
अरोड़ा ने इस संबंध में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को लीगल नोटिस
भेजा है। अरोड़ा इससे पहले हाई कोर्ट में सिद्धू के टीवी शो के मामले में
हाई कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुके हैं।
नोटिस में कहा गया है
कि नवजोत सिंह सिद्धू एक टेलीमार्केटिंग शो में डिवाइस के माध्यम से
अंग्रेजी सिखाने का झूठा दावा कर रहे हैं। एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए
सिद्धू का ऐसा करना गलत है। बता दें, एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने इससे पहले भी
अन्य मामलों पर नोटिस भेजते रहे हैं। अरोड़ा ने कुछ दिन पूर्व मुख्य सचिव
को नोटिस भेजकर भी सिद्धू की शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि को
कपिल शर्मा के शो में सिद्धू ने कपिल पर शादी को लेकर अश्लील कमेंट किया
था और उसके दो अर्थ निकलते थे। मुख्यमंत्री को इस मामले की जानकारी दी जाए
कि उनके मंत्री क्या कर रहे हैं। उक्त शो परिवार के साथ बैठकर देखने लायक
नहीं है।
एडवोकेट अरोड़ा द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गए नोटिस में
कहा गया है कि वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ शनिवार को कपिल शर्मा का शो देख
रहे थे। शो में सिद्धू ने कपिल पर कमेंट किया कि कपिल तुम शादी कर लो। 40
साल की आयु के बाद बंदे के सेल्स खत्म हो जाते हैं। एडवोकेट अरोड़ा ने
मुख्य सचिव को भेजे नोटिस में कहा है कि इसके बाद फिर सिद्धू ने कपिल को
समझाने के लिए कुछ ऐसी बातें कहीं जो आपत्तिजनक थीं।
अरोड़ा के
मुताबिक सिद्धू ने भारतीय दंड संहिता के तहत सूचना एवं प्रौद्योगिकी एक्ट
का उल्लंघन किया है। सिद्धू के डायलॉग ने मुझे मेरी पत्नी व बेटी के साथ शो
देखते समय विचलित कर दिया, इसलिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को यह
जानकारी दी जाए, जिससे कैप्टन अपने सहयोगी को सीख दे सकें।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope