• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारका दास अरोड़ा ने कॉन्वेयर के चेयरमैन का पदभार संभाला

Senior Congress leader Dwarka Das Arora took over as Conveyor Chairman - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारका दास अरोड़ा ने बुधवार को चंडीगढ़ में पंजाब कंटेनर एंव वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन (कॉन्वेयर) के चेयरमैन के रूप में पदभार सम्भाल लिया है। कॉन्वेयर पंजाब सरकार की अग्रिम पीऐसयू कंपनियों में से है जो मुंबई, कांडला सहित देश के अग्रिम समुंद्री और सूखे तटीय बंदरगाहों पर माल ढुलाई के लिए कंटेनर सर्विस और रख-रखाव के गोदामों की व्यवस्था करवाता है ।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते द्वारका दास अरोड़ा को कॉन्वेयर के चेयरमैन के तौर पर नामित किया था जिन्होंने बुधवार को वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री विजय इन्दर सिंगला, शाम सुन्दर अरोड़ा, ओम प्रकाश सोनी और राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी की मौजूदगी में चंडीगढ़ स्थित अपने दफ्तर में कार्यभार सम्भाला ।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव आशा कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए अरोड़ा ने कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि पंजाब के उद्योग जल्द से जल्द अपने पैरों पर फिर से खड़े हों । कॉन्वेयर पंजाब से आयात और निर्यात होने वाले उत्पादों की ढुलाई, उन पर वहां होने वाले खर्च और टैक्स निर्धारण में अहम् रोल अदा करती है ।
पत्रकारों से बात करते हुए अरोड़ा ने कहा कि वह केंद्रीय एजेंसियों से बात कर सुनिश्चित करेंगे कि वे पंजाब के गोदामों में पड़े अनाज, फल सहित अन्य नश्वर और पंजाबी फैक्ट्रियों से निर्मित उत्पाद समय से उठाएं ताकि ये चीज़ें न तो खराब हों न ही व्यापारियों को इससे कोई घाटा हो । अरोड़ा ने यह भी कहा कि कॉन्वेयर के कामकाज को बेहतर तरीके से चला कर आम आदमी तक सस्ते और अच्छे उत्पाद पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी ।
ज्ञात हो भारतीय सरकार के अधिकृत एजेंसियां जिनमे फ़ूड कार्पोरेशन आफ इंडिया भी शामिल है पिछले कुछ समय से पंजाब के गोदामों में पड़े उत्पादों को समय से उठाने में आनाकानी कर रही है जिससे किसानों, व्यापारियों, उद्योगपतियों सहित आम लोगों को भी नुक्सान उठाना पड़ रहा है । अरोड़ा ने कहा कि वह सभी संगठनों में बेहतर तालमेल स्थापित कर पंजाब सरकार और आम लोगों तक लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे ।
बुधवार को अरोड़ा के कार्यभार संभालने के कार्यक्रम में पनसप के चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू, अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी, पंजाब वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन राज कुमार वेरका, अमृतसर दक्षिण से विधायक इंदरबीर सिंह बोलारिया, जालंधर पूर्वी से विधायक सुशील कुमार रिंकू, शाहकोट से विधायक हरदेव सिंह लादी शेरोवालिया और अमृतसर के मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू विशेष तौर पर शामिल हुए ।
इन सब के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनिंदर पाल सिंह पलासौर, रचित बंसल, राजबीर सिंह भुल्लर,वजीरचद, अरुण जोशी, अश्विनी शर्मा और हरिंदर पाल सिंह भी इस समारोह में शामिल हुए ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Senior Congress leader Dwarka Das Arora took over as Conveyor Chairman
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dwarka das arora, punjab news, punjab hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved