चंडीगढ़ । नकली और ग़ैर मानक मिठाईयों की बिक्री के विरुद्ध अपनी लड़ाई में फूड सेफ्टी टीमों द्वारा 2 विभिन्न छापेमारियों में अखबारों की डिलिवरी वाले 2 वाहन पकड़े गएए जो ग़ैर मानक और मिलावटी मिठाईयों को छिपा कर ले जा रहे थे। यह जानकारी फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिशनरए पंजाब काहन सिंह पन्नू ने दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पठानकोट की फूड सेफ्टी टीम द्वारा 150 किलो बूँदी दाना और 100 किलो बर्फी ले जा रहा टाटा एस नामक व्हीकल पकड़ा गया। चालक ने खुलासा किया कि इस बूँदी दाने का संबंध इंद्रजीत कृष्ण लाल एंड सन्जए गांधी कैंप जालंधर के साथ है और चालक द्वारा उक्त संबंधी चालान भी पेश किया गया परन्तु वह बर्फी ले जाने संबंधी कोई भी सबूत पेश नहीं कर सका।
इसी तरह एक अन्य छापे के दौरान इस टीम द्वारा दंगू रोड पर टाटा 407 व्हीकल पकड़ा गया जो 4ण्05 क्विंटल मिठाई अखबारों के स्टॉक के नीचे छिपा कर ले जा रहा था जिसका सम्बन्ध किशोर पेठा हाऊसए मुकेरियाँ के साथ बताया गया। इसके साथ ही जांच के दौरान इस व्हीकल में से लवली स्वीट्सए नकोदर रोड जालंधर से संबंधित 1000 किलो मिठाई भी ज़ब्त की गई। मिठाईयों जैसे लड्डूए गुलाब.जामुनए बर्फी और शक्रपारे के नमूने ले लिए गए हैं।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
Daily Horoscope