चंडीगढ़। पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ की ओर से वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद का 117वां जयंती समारोह अग्रसेन भवन सेक्टर 30 में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक प्रवीर रंजन और मुख्य वक्ता के रूप में अमित शर्मा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशी शंकर तिवारी ने की। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात संजय टंडन ने वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर के जीवन पर प्रकाश डाला। कवि अमित शर्मा ने राष्ट्र भक्ति से पूर्ण कविताएं सुनाकर परिसर का माहौल राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
पुलिस महानिदेशक प्रवीर रंजन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए संगठन के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। युवाओं को नशों से दूर रहकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति नरेन्द्र कुमार पांडेय, पंकज शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर मिश्रा, सौरभ जोशी, विकास नगर से पार्षद मनोज सोनकर, आचार्य सोनी प्रशाद मिश्र, गुरुकुल मंशा देवी, धर्मेंद्र सिंह, मुनीश तिवारी, डीपी दुबे, कमलेश पांडेय, मुन्ना सिंह, पिंटू, डीके पांडेय, ओंकार मिश्रा, विनय मिश्रा, सौरभ सिंह, संजय चौबे, सत्यम ओझा, महेंद्र दुबे, रोहित शुक्ला, सुनील गुप्ता, कृपा सिंधु यादव, अग्रवाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान नंद किशोर गोयल सहित लगभग भारी संख्या में सदस्यों तथा जन सामान्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद से कार्यक्रम का समापन हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope