• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब में सरकारी दफ्तरों का समय बदलने से रोज़ाना 350 मेगावाट बिजली बचेगीः भगवंत मान

Punjab will save 350 MW electricity daily by changing the timings of government offices: Bhagwant Mann - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहाकि दफ्तरी समय बदलने से रोज़ाना 350 मेगावाट बिजली बचने के साथ-साथ 2 मई से 15 जुलाई तक लगभग 40-45 करोड़ रुपए की बचत होगी।
पंजाब सिविल सचिवालय के कमेटी रूम में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा इस कदम से जहाँ लोगों को सुविधा मिलेगी, वहीं सरकारी मुलाजिमों की कार्यकुशलता बढ़ाने में भी सहायक होगा। वे ख़ुद सुबह 7.28 पर अपने कार्यालय पहुँच गए थे। यह फ़ैसला लंबे विचार-विमर्श के बाद लिया गया। चाहे कई पश्चिमी देशों में मौसम की तबदीली के अनुसार घड़िया का समय की रिवायती एक आम प्रक्रिया है परन्तु भारत में पहली बार यह ऐतिहासिक पहलकदमी की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ़ैसले से सरकारी दफ्तरों में रोज़ाना 350 मेगावाट बिजली की बचत होने की संभावना है। जिससे सरकारी दफ्तरों के बिजली खर्च में भारी कमी आएगी। पावरकॉम के आंकड़ों से अनुसार दोपहर 1.30 से शाम के 4 बजे तक बिजली का प्रयोग का पीक आवर (बिजली की सबसे अधिक खपत वाला समय) है। क्योंकि अब कार्यालय दोपहर 2 बजे बंद रहेंगे। इससे बिजली के प्रयोग में कटौती करने में मदद मिलेगी।
मान ने कहा कि हर महीने औसतन 16 से 17 करोड़ रुपए की बचत होगी और 2 मई से 15 जुलाई तक के समय के दौरान राज्य सरकार को 40 से 42 करोड़ रुपए की बचत होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है। क्योंकि खेती, घरेलू या उद्योग समेत सभी क्षेत्रों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए अतिरिक्त बिजली पैदा की जा रही है। रोपड़ स्थित गुरू गोबिन्द सिंह सुपर थर्मल प्लांट के पास 35 दिनों के लिए कोयला मौजूद है। इससे पहले की सरकारों के समय राज्य में कोयले की भारी कमी के कारण अंधेरे का ख़तरा मंडराता रहता था।
हरियाणा के बिजली मंत्री द्वारा राज्य में बिजली संबंधी दिए बेबुनियाद और तर्कहीन बयान पर तंज़ कसते हुए मान ने उनको पंजाब के मामलों में दख़ल देने से गुरेज़ करने और अपने राज्य पर ध्यान देने की सलाह दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेणू प्रसाद और मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत और अन्य भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab will save 350 MW electricity daily by changing the timings of government offices: Bhagwant Mann
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, cm bhagwant mann, electricity, changed office timings, punjab, aap punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved