चंडीगढ़। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने रविवार को पट्टी से शिमला तक शुरू हुई पंजाब रोडवेज़ की बस को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहाकि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजाब के विभिन्न शहरों से अन्य राज्यों की ओर बसें चलाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि पंजाब रोडवेज़ की यह बस पट्टी बस स्टैंड से सुबह 10.20 बजे चलेगी। वाया अमृतसर, जालंधर और चंडीगढ़ होते हुए रात 10.30 बजे शिमला पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 7.10 बजे शिमला से चलकर उसी रास्ते वापसी करेगी और शाम करीब 7.30 बजे पट्टी पहुँचेगी। बस का एक तरफ़ का किराया 585 रुपए है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिवहन मंत्री ने बताया कि पंजाब रोडवेज ने बीते वित्तीय वर्ष के दौरान आमदनी में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पंजाब रोडवेज़ को 700.88 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है। जो वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 547.08 करोड़ रुपए थी। उन्होंने बताया कि 153.80 करोड़ रुपए की यह वृद्धि 28.11 प्रतिशत बनती है। अगले दिनों में अन्य शहरों से भी बसें चलाई जाएंगी। अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि माँग के अनुसार ज़रूरत वाले स्थानों से बसें चलाने को प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने कहा कि मान सरकार ने प्राइवेट बस माफिया की कमर तोड़ते हुए पंजाब से दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक तीन गुना कम किराए पर बस सेवा शुरू की है। अब राज्य के विभिन्न ज़िलों से करीब 25 बसें दिल्ली हवाई अड्डे के लिए चलती हैं।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope