• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब की जेलें अव्यवस्था की कहानी बयां करती है, यहां पढ़ें

Punjab prisons victim of disorder - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। क्या पंजाब में जेलें गैंगेस्टरों का अड्डा बन रही हैं? बीते सप्ताह हुई दो घटनाओं से पता चलता है कि यहां हालात सामान्य नहीं हैं। इसमें सेंट्रल जेल लुधियाना में हुई झड़प व नाभा शहर की हाई सिक्योरिटी जेल में गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान मामले के मुख्य आरोपी की हत्या जैसी वारदातें इसमें शामिल हैं।

साल 2016 में हुए नाभा जेलब्रेक ने जेलों की अव्यवस्था की कहानी बयां की थी। इस जेलब्रेक के दौरान सामने आया कि किस तरह से अमानवीय परिस्थितियों में कैदी जेल में रहने को मजबूर हैं। इस जेलब्रेक में गैंगेस्टरों ने छह हार्डकोर कैदियों को भागने में मदद की थी।

समय-समय पर अधिकारी जेल परिसर से घातक हथियारों और मोबाइल फोन को जब्त करने का भी जिक्र करते हैं, जो जेल कुप्रबंधन को दिखाता है।

पंजाब में 18 जेल हैं, जिनमें लगभग 22,000 कैदी रहते हैं, जबकि इन जेलों में अधिकतम 15,000 कैदी ही रह सकते हैं।

चंडीगढ़ में इंस्टीट्यूट ऑफ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेशन की उप निदेशक उपनीत लल्ली ने आईएएनएस से कहा कि अत्यधिक भीड़, खराब जेल प्रबंधन व कर्मचारियों की कमी राज्य की जेलों की दुर्व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है। यही वजहें हिंसा के लिए भी जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर जेलों में मादक पदार्थ व भ्रष्टाचार फैला हुआ है।

उन्होंने कहा, "जेलों में संख्या से बहुत ज्यादा कैदी व कर्मचारियों की संख्या में कमी से इनके प्रबंधन में मुश्किल पैदा होती है, जिससे लुधियाना सेंट्रल जैसी हिंसा की घटनाएं होती हैं।"

लल्ली ने कहा कि सिर्फ जब जेलब्रेक या हिंसा की घटनाएं होती हैं, तभी जेल सुधार का मुद्दा सामने आता है।

उन्होंने कहा, "इससे सभी स्तरों पर निपटने की जरूरत है, क्योंकि पंजाब में 67 फीसदी कैदी विचाराधीन हैं।"

लुधियाना व नाभा जेल की हाल की गड़बड़ियों से फिर से जेल सुधार पर ध्यान केंद्रित हुआ है।

आधिकारिक रिकॉर्ड बताते हैं कि पंजाब की जेलों में 30 फीसदी से ज्यादा पद खाली हैं। इनमें जेलरों या अधीक्षकों की भारी कमी है। ज्यादातर सीसीटीवी व जैमर खराब पड़े हैं। राज्य की किसी भी जेल में कैदी की बॉयोमेट्रिक हाजिरी का कोई प्रावधान नहीं है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab prisons victim of disorder
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab prisons, disorder victims, prisoners gangsters, haunts, punjab news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved