चंडीगढ़। पुलिस के स्पेशल डायरेक्टर जनरल लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि जालंधर लोकसभा उप-चुनाव नज़दीक होने के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को यकीनी बनाने के लिए राज्यभर में सुरक्षा बढ़ा दी है। जालंधर लोकसभा के लिए उप-चयन 10 मई 2023 को होने हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि सीपी/एसएसपी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए राज्य में विशेष नाके लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह सरहदी जिलों के एसएसपी को अंतर-राज्यीय नाके लगाकर सरहदों को सील करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि गश्त बढ़ाने के साथ-साथ पंजाब पुलिस के जवानों की तरफ से पैरा मिलिट्री फोर्सिज़ के साथ सांझे तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं।
विशेष डीजीपी ने कहा, हम सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव को यकीनी बनाने के लिए पंजाब पुलिस की शानदार रिवायत को कायम रखेंगे।
ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को नाजायज शराब की बिक्री को रोकने और लाहन निर्माताओं पर नजर रखने के उद्देश्य के साथ राज्य स्तरीय व्यापक मुहिम चलाई थी। इसके अंतर्गत 306 पुलिस टीमों ने 775 व्यक्तियों के 813 ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस टीमों ने राज्य भर में 22 एफआईआर दर्ज करके 1470 किलो लाहन, 50 लीटर नाजायज शराब, 403 बोतलें नाजायज शराब और 70 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।
पीएम ने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेने का वीडियो किया पोस्ट
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
Daily Horoscope