• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब पुलिस ने 2132 बड़ी मछलियों सहित 14952 तस्करों को किया गिरफ़्तार, 1135.25 किलो हेरोइन बरामद

Punjab Police arrested 14952 smugglers including 2132 big fish, recovered 1135.25 kg heroin - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। नशों की बीमारी को जड़ से उखाड़ने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई निर्णायक जंग को लगभग एक साल पूरा होने वाला है। इस मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक 2132 बड़ी मछलियों सहित 14952 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने कुल 11147 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से 1313 कमर्शियल मात्रा से सम्बन्धित हैं।
पुलिस हैडक्वाटर के इंस्पेक्टर जनरल सुखचैन सिंह गिल, जो सोमवार को यहाँ एक प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन कर रहे थे, ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर से नशा प्रभावित इलाकों में संवेदनशील रूटों पर नाके लगाए और घेराबन्दी और तलाशी अभ्यान चला के 987. 75 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इसके इलावा, पंजाब पुलिस की टीमों से तरफ से गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिससे सिर्फ़ 11 महीनों में हेरोइन की कुल बरामदगी 1135.25 किलोग्राम हो गई है।

हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के इलावा, आई. जी. पी. ने बताया कि पुलिस ने राज्य भर में से 731 किलो अफ़ीम, 840.76 किलो गाँजा, 350.40 क्विंटल भुक्की और 62.49 लाख गोलियां/ कैपसूल/ टीके/ शीशियां बरामद की हैं। पुलिस ने इन 11 महीनों में पकड़े गए नशा तस्करों के पास से 11.83 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।

इस दौरान साप्ताहिक जानकारी देते हुए आईजीपी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में, पुलिस ने 234 ऐफआईआरज़, जिनमें 31 कमर्शियल मात्रा से सम्बन्धित हैं, दर्ज करके 308 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है और 33.73- किलोग्राम हेरोइन, 13.90-किलो अफ़ीम, 16.12 किलो गाँजा, 5.85 क्विंटल भुक्की, 39004 गोलियां/कैपसूल/टीके/फार्मा ओपीऔडज़ की शीशियों के इलावा 10.48 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की।

उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में 10 अन्य भगौड़े ऐनडीपीऐस मामलों में गिरफ़्तार किये जाने से 5 जुलाई, 2022 को पीओज़/ भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम के बाद गिरफ़्तारियों की कुल संख्या अब 906 तक पहुँच गई है।

ज़िक्रयोग्य है कि डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/ऐसऐसपीज़ को सख़्त हिदायतें दीं थीं कि वे हरेक मामले में, ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से सम्बन्धित अगली-पिछली कड़ियों की बारीकी से जांच करें, चाहे उनके पास से मामूली मात्रा में भी नशा बरामद हुआ हो।

ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की तरफ से पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदी राज्य में से नशों की बीमारी पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम चलाई जा रही है। डीजीपी ने सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सख़्ती से हुक्म दिए हैं कि वे उन सभी हॉटसपाटस की शिनाख़्त करें जहाँ नशों का रुझान है और उनके अधिकार क्षेत्रों में सभी बड़े नशा तस्करों की पहचान की जाये। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये जिससे उनके नाजायज पैसे को बरामद किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab Police arrested 14952 smugglers including 2132 big fish, recovered 1135.25 kg heroin
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, chief minister, punjab bhagwant mann, punjab police, drug smugglers, arrested, inspector general, sukhchain singh gill, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved