• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खेलो इंडिया स्कूल खेल में पंजाब ने ओवर ऑल सातवां स्थान हासिल किया

Punjab, Overall All Seven Winners In India School Games - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। भारत सरकार द्वारा पहली बार करवाये गए ‘खेलो इंडिया स्कूल खेल’ में पंजाब के खिलाडिय़ों ने 10 स्वर्ण, 5 रजत और 20 कांस्य के पदक सहित कुल 35 पदक जीत कर ओवर ऑल सातवां स्थान हासिल किया। गत शाम नई दिल्ली में समाप्त हुई इस खेल में 29 राज्यों और 6केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था जिस में पंजाब 35 टीमो में से सातवें नंबर पर रहा।


शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाडिय़ों और टीम प्रशिक्षकों और मैनेजरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा खेल को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और विशेषकर प्राथमिक स्तर पर खेल ढांचा मज़बूत किया जा रहा है जिससे आने वालेे भविष्य में ओैर भी अच्छे नतीजे आऐंगे। चौधरी ने हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को भी बधाई दी जिन्होंने सच्ची -सुच्ची खेल भावना के साथ हिस्सा लिया और अपनी पूरी कोशिश की। उन्होंने पदक न जीतने वाले खिलाडिय़ों को आगे के लिए शुभ कामनाएं भी दीं।

पंजाब के खेल दल के प्रमुख और शिक्षा विभाग के खेल विंग के स्टेट आयोजक श्री रुपिन्दर रवि ने ‘खेलो इंडिया स्कूल खेल’ में पंजाब के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन संबंधीे जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब ने 10 स्वर्ण पदक जीते जिनमेंं बासकटबाल में लडक़ों ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा 9 व्यक्तिगत मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते।


इनमें एथलीट चन्नवीर कौर ने 200 मीटर, मुक्केबाज़ी में कोमल और एकता सरोज, जूडो में हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत, महकप्रीत और जसवीर सिंह, तीरअन्दाज़ विनायक वर्मा और कुश्ती में अरशप्रीत कौर ने स्वर्ण जीते। टीम खेल में से पंजाब की लडक़ों की हाकी टीम ने रजत, लड़कियों की टीम ने कांस्य का पदक और फ़ुटबाल में लडक़ों की टीम ने चाँदी का पदक जीता। पंजाब के लिए गौरव वाली बात है कि जूडो में पंजाब ओवर ऑल चैंपियन बना जब कि पंजाब की एकता सरोज सर्वोत्तम मुक्केबाज़ घोषित की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab, Overall All Seven Winners In India School Games
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, chandigarh news, punjab, overall all seven winners in india school games, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved