चंडीगढ़। पंजाब की नई कृषि नीति तैयार हो गई है। इस पर आम लोगों से 31 मार्च तक सुझाव मांगे गए हैं। कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि यह नीति पूरी तरह किसान हितैषी है। इससे पंजाब की खेती और किसानों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों और माहिरों के साथ नयी कृषि नीति के सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद धालीवाल पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे पहले हुई मीटिंग में प्रसिद्ध कृषि विज्ञानी डा. गुरदेव सिंह खुश और डॉ. बी एस गिल ने ख़ास तौर पर शिरकत की। डॉ. खुश का चावलों की किस्में विकसित करने और डा. गिल्ल का गेहूँ की किस्में विकसित करने में काफी अनुभव है। विश्व स्तर पर दोनों वैज्ञानिकों का विशेष नाम है।
धालीवाल ने पत्रकारों से कहाकि राज्य में ऐसी व्यवस्था बनायी जाएगी कि हमारे बच्चों को बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस मौके पर उन्होंने आम लोगों को नई कृषि नीति पर 31 मार्च तक सुझाव भेजने की अपील की। कोई भी पंजाब निवासी व्यक्ति वाट्सएप नंबर 75080-18998 या फ़ोन नंबर 0172-2969340 या ईमेल farmercomm@punjabmail.gov.in पर अपने सुझाव भेज सकता है। पंजाब राज्य किसान और कृषि श्रमिक आयोग, एयरपोर्ट रोड, मोहाली के पते पर चिट्ठी के द्वारा भी सुझाव भेजे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है। राज्य की कृषि के लिए अच्छी, ठोस और सार्थक नीतियाँ लेकर आना उनकी ज़िम्मेदारी है। पंजाब निवासियों को इस साल जून के अंत नई कृषि नीति मिल सकती है। यह कृषि नीति पंजाब की भौगोलिक स्थिति, मिट्टी की सेहत, फसलों और पानी की उपलब्धता को ध्यान में रख कर तैयार की जा रही है। इसमें लोगों के सुझावों को भी प्रमुखता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कृषि सिर्फ़ एक धंधा नहीं, यह जीवन के साथ जुड़ा हुआ मुद्दा है। कृषि में आयी गिरावट को दूर करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये कहा कि राज्य सरकार कृषि को बचाने की दिशा में सबके सहयोग के साथ आगे बढ़ेगी। पंजाब की फसलों, पानी और मिट्टी और वातावरण को केंद्र में रख कर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि माहिरों, कृषि वैज्ञानिकों और तजुर्बेकार लोगों की मदद के साथ कृषि क्षेत्र को मज़बूत करने का हर संभव यत्न कर रही है।
दिल्ली में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या करने वाला प्रेमी गिफ्तार
खड़गे से मिलने से पहले बोले गहलोत, आलाकमान किसी को मनाने के लिए कोई पद नहीं देगा
मध्य प्रदेश में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे : राहुल गांधी
Daily Horoscope