चंडीगढ़। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को एक दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। बुधवार को अमृतसर के एक मंदिर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे सिद्धू पर एक सांड ने हमला कर दिया। घटना के बाद मंदिर का माहौल काफी बिगड़ सा गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि इस घटना के दौरान नवजोत सिद्धू को कोई चोट नहीं आई लेकिन इस दौरान इवेंट को कवर करने आए तीन पत्रकार घायल हो गए। खबरों के मुताबिक पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में विकास कार्यों की समीक्षा करने गए थे।
समीक्षा के दौरान सिद्धू वहां के अधिकारियों से बातचीत करते जब मंदिर के बाहर निकलकर जूते पहन रहे थे, तभी एक सांड ने उनपर हमला कर दिया। इस घटना के बाद घायल पत्रकारों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 6 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार
कर्नाटक के पाठ्यक्रम का 'भगवाकरण' होने के चलते कई संगठन करेंगे विरोध प्रदर्शन
Daily Horoscope