• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब ने पूरे देश के लिए अपने पानी का किया दोहन, अब सभी को राज्य की मदद करनी चाहिए : वीरेंद्र सिंह गोयल

Punjab has exploited its water for the whole country, now everyone should help the state: Virender Singh Goyal - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में मंगलवार को पानी बचाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के जल संसाधन मंत्री वीरेंद्र सिंह गोयल का एक बयान चर्चा का विषय बना रहा, जिसमें उन्होंने कहा कि 30 साल से "आधी भरी बाल्टी से नहा रहा हूं"। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब ने पूरे देश के लिए अपने पानी का दोहन किया है, अब सभी को पंजाब की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
वीरेंद्र सिंह गोयल ने लोगों से पानी की एक-एक बूंद बचाने की अपील की। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "पानी की समस्या पंजाब के लिए बहुत ही चिंता का विषय है। प्रदेश में पानी कैसे बचाया जाए, इस पर विधानसभा में चर्चा हुई, जिसमें सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के लोगों ने भी अपनी बात रखी। इस विषय पर सभी चिंतित हैं।"

उन्होंने बताया, "पंजाब में पानी की समस्या को लेकर जो रिपोर्ट आ रही हैं, उनके अनुसार 2037 तक पानी 300 मीटर नीचे चला जाएगा। पंजाब की स्थिति रेगिस्तान जैसी होने जा रही है। इस समस्या को लेकर सभी चिंतित हैं। पंजाब में भगवंत मान की जब से सरकार बनी है, तब से इसके लिए कई काम किए गए हैं। पहले डैम का पानी 68 प्रतिशत तक उपयोग होता था, लेकिन अब 84 प्रतिशत तक उपयोग हो रहा है। कई नहरों को हमने रिस्टोर किया है। आने वाले समय में हम 100 प्रतिशत पानी उपयोग करेंगे और पंजाब की बूंद-बूंद बचाएंगे।"

गोयल ने कहा, "पंजाब ने सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए पानी खोया है। जब देश आजाद हुआ था, उस समय लोगों के सामने अनाज की समस्या थी। पंजाब के किसान, मजदूर और व्यापारी ने उस समस्या को दूर किया, जिसके कारण आज पंजाब में जलस्तर नीचे चला गया है। पंजाब के पानी का खर्च पूरे देश में किया गया है। ऐसे में जब हमने पूरे देश के लिए यह समस्या उठाई है, तो सभी को चाहिए कि वे हमारे लिए आगे आएं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab has exploited its water for the whole country, now everyone should help the state: Virender Singh Goyal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, punjab, assembly, bhagwant mann, aam aadmi party, minister virender singh goyal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved