चंडीगढ़। गांवों में रहने वाले लोगों को पीने वाला साफ़ पानी मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार ने जल सप्लाई स्कीमों पर 5172 क्लोरीनेटर (पानी को कीटाणु-रहित करने वाला यंत्र) लगाने का फ़ैसला किया है। करीब 10.72 करोड़ रुपए की लागत वाला यह प्रोजेक्ट पीने के पानी को सुरक्षित बनाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहाकि पंजाब के निवासियों को सुरक्षित और साफ़ पानी मुहैया करवाने के लिए बोलियां मांगीं गई हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब के लोगों की तंदरुस्त सेहत और भलाई के लिए वचनबद्ध है। कलोरीनेटर लगाने वाली कंपनी 3 साल के लिए इनके रखरखाव का काम भी देखेगी।
जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ने कहा कि पीने वाले पानी की क्वालिटी में सुधार के लिए पंजाब सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए और बुनियादी सहूलियतें देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का नेतृत्व में कई प्रोजैक्ट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope