• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब सरकार का गोविंद रबड़ के साथ 5000 करोड़ रुपए का समझौते पर हस्ताक्षर

Punjab Government signs Rs 5000 crore deal with Govind Rubber - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ।उद्योग के विकास और निवेश की योजनाएं को प्रौत्साहन देने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने मुंबई स्थित गोविंद रबड़ लि. के साथ 5000 करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
इस समझौते पर कंपनी द्वारा इसके चेयरमैन विनोद पोडार और पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमैंट परमोशन के सी.ई.ओ. और सचिव उद्योग और कॉमर्स पंजाब आर.के. वर्मा ने हस्ताक्षर किये।
सूबे में उद्योग को बढ़ावा देने के मुख्यमंत्री के प्रयासों और सोच के अनुसार निवेश को बढ़ावा देने के लिए यह समझौता किया गया है। इसके अंतर्गत 250 एकड़ क्षेत्रफल पर दो पड़ावों में नया टायर व ट्यूब उत्पादन पलांट स्थापित किया जायेगा। इसका पहला पड़ाव दिसंबर 2018 तक 3000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ मुक मल होगा। पोडार ग्रुप का रबड़ उद्योग में बड़ा तजुर्बा है और इसके द्वारा गत् दो दशकों से लुधियाना में एक यूनिट चलाया जा रहा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रोजैक्ट 3500 से अधिक लोगों के लिए रोजग़ार के मौके प्रदान करेगा और सूबे में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। प्रवक्ता ने कहा कि मु यमंत्री के मुंबई दौरे और वहां उद्योगपतियों से मुलाकातों के नतीजे के तौर पर और सरकार की उद्योग पक्षीय नई औद्योगिक नीति के कारण राज्य में उद्योग पक्षीय वातावरण पैदा हुआ है।
कंपनी के चेयरमैन के अनुसार नया पलांट सभी तरह के वाहनों के लिए टायरों और ट्यूबों की मांग को पूरा करेगा जिनमें साइकिलों से लेकर आटोमोबाईलज़ तक और साथ ही मिट्टी खोदने वाली क्रेनों जैसी भारी गाड़ीयों के लिए टायर व ट्यूबें तैयार होंगी। यह पलांट अति आधुनिक प्रौद्यौगिकी के साथ स्थापित किया जायेगा और इसकी उत्पादन प्रक्रिया में 300 रोबोट होंगे। यह प्लांट वातावरण के लिए अत्याधिक अनुकूल होगा। उन्होंने आगे बताया कि भारत में यह पहला प्लांट होगा जो निर्माण क्षेत्र में बड़ी सं या में रोबोटिक प्रक्रिया के साथ चलेगा।
कैप्टन अमरिंदर सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए एक सहज माहौल मुहैया कराने से उत्साहित होकर गोविंद रबड़ ने यह फ़ैसला लिया है क्योंकि सूबा सरकार ने अन्य पहलकदमियों के अलावा पंजाब में औद्योगिक बिजली की दर 5 रुपए प्रति यूनिट कर दी है।
वर्मा ने पोडार को भरोसा दिलाया कि सूबा सरकार प्रोजैक्ट को तेज़ी से लागू करने की सुविधा देगी और समयबद्ध ढंग से स्वीकृति और वित्तीय प्रोत्साहन मुहैया करवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab Government signs Rs 5000 crore deal with Govind Rubber
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab government, goverment signs rs 5000 crore deal, govind rubber, industry development, govind rubber ltd mumbai, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved