चंडीगढ़। चंडीगढ़ के म्युनिसिपल भवन में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दस अलग-अलग विभागों में 417 पदों के लिए चुने गए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। जिन विभागों में नई नियुक्तियां की गई हैं, उनमें युवा राजस्व, वित्त, उत्पाद शुल्क, शिक्षा, स्थानीय निकाय, कृषि और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान तमाम विभागों के कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे।
नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि अगर किसी को अपनी डिग्री के मुताबिक देश और प्रदेश में नौकरी मिले तो रोजी-रोजगार के लिए बाहर कोई नहीं जाना चाहेगा। मैं चुने गए गए सभी युवाओं को मुबारकबाद देता हूं। जिस तरह से हमने आप सभी को आप की योग्यता के अनुसार पंजाब सरकार के विभिन विभागों के लिए चुना है, हम भी आपसे यह आशा करते है कि आप सभी अपने-अपने विभागों में कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले सरकारी नौकरी सपना होता था। युवा पलायन करने को मजबूर थे। अभी तक हमारी सरकार द्वारा 44,666 युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी है और यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में हम पंजाब सरकार के कई और विभागों में भी नई नियुक्तियां करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की गति तेज है और मेरी इच्छा है कि पंजाब की युवा पीढ़ी विदेशों में जाकर काम करने की बजाय पंजाब में ही रह कर पंजाब के विकास के लिए काम करें। बहुत खुशी है कि हमारे युवाओं ने मेरी सरकार पर भरोसा जताया है। कोई भी व्यक्ति अपने पूर्वजों की धरती से दूर नहीं जाना चाहता।
युवाओं ने कहा कि हमने तो विदेश जाने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से रोजगार सृजन के अवसर बढ़े हैं। हमने अलग-अलग विभागों के लिए विभिन रिक्तियों के लिए अपना आवेदन पत्र भरा था। जिसके बाद आज हम लोगों को पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र मिला है।
--आईएएनएस
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope