• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब में अधिक से अधिक निवेश और नौजवानों को रोजग़ार देना हमारी प्राथमिकता : भगवंत मान

Providing maximum investment and employment to youth in Punjab is our priority: Bhagwant Mann - Punjab-Chandigarh News in Hindi

-स्टैंप पेपर की कलर कोडिंग करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज राज्य में अपने यूनिट स्थापित करने के लिए उद्यमियों की सुविधा के लिए हरे रंग के स्टैंप पेपर शुरू करने का ऐलान करने के साथ पंजाब आज विलक्षण कलर कोडिड स्टैंप पेपर लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। आज यहाँ जारी वीडियो के द्वारा मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह एक क्रांतिकारी कदम है, जिसका उद्देश्य राज्य में अपनी इकाईयाँ स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए कारोबार करने में आसानी को प्रोत्साहित करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी उद्योगपति जो राज्य में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने का इच्छुक है, वह इनवैस्ट पंजाब पोर्टल के द्वारा यह विलक्षण कलर कोडिड स्टैंप पेपर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को अपनी यूनिट स्थापित करने के लिए केवल इस एक ही स्टैंप पेपर को खरीद कर सी.एल.यू., वन, प्रदूषण, अग्नि और अन्य विभागों से मंज़ूरियाँ लेने के लिए ज़रूरी अलग-अलग फ़ीसें अदा करनी पड़ेंगी। भगवंत मान ने कहा कि उद्योगपतियों को अपनी यूनिट स्थापित करने के लिए स्टैंप पेपर खरीदने के उपरांत 15 दिनों के अंदर-अंदर सभी विभागों से सभी ज़रूरी मंजूरियाँ प्राप्त हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी किस्म की यह पहली पहल पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का विचार इस साल के शुरू में आयोजित इनवैस्ट पंजाब के दौरान राज्य और देश भर के औद्योगिक कारोबारियों के साथ बैठकों के उपरांत आया। भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि इस पहल से उद्योगपतियों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत कर उनको बड़ी सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरे रंग का स्टैंप पेपर इस बात का प्रतीक होगा कि उद्योगपति पहले ही यूनिट स्थापित करने के लिए ज़रूरी मंज़ूरियों के लिए सारी फीस अदा कर चुके हैं। उन्होंने ऐलान किया कि एक ओर भूमि संसाधनों के सर्वोत्तम प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए और दूसरे ओर लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए मकानों और अन्य क्षेत्रों में भी यही कलर कोडिंग स्टैंप पेपर लागू किया जाएगा। भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि इस अनूठे विचार के स्वरूप पंजाब औद्योगिक क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस नेक पहल से राज्य में और अधिक निवेश आकर्षित होगा, जिससे राज्य के नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने समाज के हरेक वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार का हरेक फ़ैसला इस दिशा की ओर केन्द्रित है। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब अन्य राज्य भी पंजाब सरकार की इस उद्योग समर्थकीय पहल को अपनाएँगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Providing maximum investment and employment to youth in Punjab is our priority: Bhagwant Mann
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh cm bhagwant mann launches color coded stamp paper, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved