चंडीगढ़।
पंजाब के शिक्षा विभाग ने स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर्स के लिए एक
अजीब सा फरमान निकाला है जिसमें उन्हें स्कूल में जींस व टाप पहनकर आने से
मना किया गया है। बाकायदा विभाग के महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) ने इस पर राेक
लगाने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को
पत्र जारी करके अविलंब रोक लगाने और ड्रेस कोड लागू करने का निर्देश दिया
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आदेश में स्पष्ट रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए
हैं कि सरकारी, एडिड तथा प्राइवेट स्कूलों में महिला अध्यापक जींस-टॉप के
साथ अन्य भड़काऊ परिधान नहीं पहनें। आदेश में कहा गया है कि इस पर सख्ती से
पालन किया जाए और समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण कर इस बात की
रिपोर्ट भी एकत्र करे कि इस आदेश का पालन किया जा रहा है या नहीं।
माना
जा रहा है कि उक्त आदेश कई जगहों से शिकायत मिलने के बाद जारी किया गया
है। शिकायत में कहा गया था कि अध्यापिकाओं की ओर से भड़काऊ ड्रेस पहने से
बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। आदेश मे कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी
अपने क्षेत्र के अधीन आते समस्त सरकारी, प्राइवेट तथा एडिड स्कूलों के
प्रधानाचार्यों एवं मुखियों को पत्र जारी कर इस बात को यकीनी बनाएं कि
स्कूल में कोई भी महिला अध्यापक भड़काऊ परिधान पहन कर न आएं।
बालासोर हादसे के बाद ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी
बिहार में निमार्णाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से नहीं बन रहा था
कांग्रेस ने रेल हादसों के लिए अंग्रेजों को जिम्मेदार नहीं ठहराया: राहुल गांधी
Daily Horoscope