• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चार अलग फोकल प्वाईंटों के नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया

Prepared Proposal for Renovation of Four Different Focal Points - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । पंजाब में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के मकसद से राज्य के चार औद्योगिक फोकल प्वाईंटों का नवीनीकरण किया जायेगा, जिसपर 21.84 करोड़ रुपए की लागत आयेगी।
पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में औद्योगिक विकास के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक फोकल प्वाईंट फेज-4, लुधियाना के नवीनीकरण पर 6.70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह औद्योगिक फोकल प्वाइंट, जालंधर के नवीनीकरण और विस्तार पर 9.57 करोड़ रुपए, औद्योगिक फोकल प्वार्इंट बठिंडा का 3.09 करोड़ रुपए और औद्योगिक फोकल प्वाईंट मंडी गोबिन्दगढ़ का 2.48 करोड़ रुपए की लागत से नवीनीकरण किया जायेगा।
अरोड़ा ने बताया कि चार अलग औद्योगिक फोकल प्वाईंटों के नवीनीकरण करने के लिए प्रस्ताव एम.एस.एम.ई., नई दिल्ली को भेजा गया है, जिसपर 38.28 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव के अंतर्गत औद्योगिक फोकल प्वाईंट, अमृतसर और औद्योगिक फोकल प्वाईंट पठानकोट का नवीनीकरण क्रमवार 10.39 करोड़ रुपए और 10.14 करोड़ रुपए की लागत से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि औद्योगिक फोकल प्वाईंट गोइन्दवाल साहब फेज -1 और 2 का नवीनीकरण 9.13 करोड़ रुपए और औद्योगिक फोकल प्वाईंट चनालों का नवीनीकरण 8.62 करोड़ रुपए की लागत से किया जायेगा।


विनी महाजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग और वाणिज्य विभाग, पंजाब ने बताया कि पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (पी.एस.आई.ई.सी.) द्वारा नये औद्योगिक फोकल प्वाईंट बनाने पर पुरानों का नवीनीकरण करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम द्वारा केंद्र सरकार की औद्योगिक बुनियादी ढांचा अपग्रेडेशन स्कीम के अंतर्गत नाभा में निर्माण कलस्टर के लिए नया इंडस्ट्रियल पार्क तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 44.26 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस इंडस्ट्रियल फोकल प्वाईंट का कुल क्षेत्रफल 83.81 एकड़ में फैला है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आगे बताया कि पी.एस.आई.ई.सी. द्वारा धनानसू, जिला लुधियाना में एक हाई -टेक साइकिल वैली स्थापित की जा रही है। उन्होंने बताया कि 350 एकड़ क्षेत्रफल में फैली इस वैली पर अंदाजऩ 500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Prepared Proposal for Renovation of Four Different Focal Points
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, punjab hindi news, punjab industry and commerce minister sundar shyam arora, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved