चंडीगढ़। पोंग व भाखड़ा जलाशय में बिजली उत्पादन लक्ष्य से अधिक हुई है। बीबीएमबी के अध्यक्ष डीके शर्मा ने कहा कि जलाशयों की स्थिति भागीदार राज्यों की सिंचाई और पीने के पानी की मांग को पूरा करने हेतु पर्याप्त है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अच्छे मानसून को देखते हुए भाखड़ा और पोंग जलाशय अपने अधिकतम जल स्तर तक भर पाएंगे और इन जलाशय स्तरों से सीईए के वर्ष 2017 से 2018 के लक्ष्य से अधिक उर्जा का उत्पादन करेंगे। आपको बता दें कि 28 तक भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) के बिजली संयंत्रों में विद्युत उत्पादन 498.6 करोड़ यूनिट हुई जो कि इस अवधि के लिए केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा निर्धारित 457.08 करोड़ यूनिट के लक्ष्य से 9.08 प्रतिशत अधिक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीबीएमबी ने एक बयान में कहा कि भाखड़ा जलाशय का स्तर पिछले वर्ष के 1661.13 फीट के स्तर की तुलना में 1668.91 फीट है इसी प्रकार पोंग जलाशय का स्तर पिछले वर्ष के 1366.65 फीट की तुलना में 1380.75 फीट है इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक भाखड़ा जलाशय का जल स्तर 28 फीट अधिक है और पोंग जलाशय का स्तर 14 फीट अधिक है।
बीबीएमबी के सभी बिजली संयंत्रों ने इस अवधि के लिए सीईए द्वारा निर्धारित उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, यह मुकाम बीबीएमबी के समर्पित कर्मियों के प्रायसों के कारण मशीन की 96.51 प्रतिशत उपलब्धता और 99.64 प्रतिशत पारेषण उपलब्धता से सुगम हो सका है। बिजली उत्पादन में पानी की एक-एक बूंद का अधिकतम उपयोग किया गया है।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope