• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिद्धू का PM मोदी पर हमला, कहा-अब आतंकी हमले होते हैं तो वोट मांगते हैं

PM Modi anti-national, sold interest of nation, alleges Navjot Singh Sidhu - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ। कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। सिद्धू ने हमला बोलते हुए पीएम मोदी पर ‘देशविरोधी’ होने का आरोप लगाया और दावा किया कि पांच वर्षों के कार्यकाल में मोदी ने सरकारी कपंनियों के हितों को मारकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले चुनाव के वादों को पूरा करने में विफल साबित हुए प्रधानमंत्री असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे उठा रहे हैं। सिद्धू ने कांग्रेस मुख्यालय में कहा, ‘पिछले पांच सालों में सरकारी कंपनियां डूबती चली गईं और चंद निजी कंपनियां मुनाफे में आ गईं। चौकीदार अक्सर अमीरों के घर के बाहर खड़ा रहा और गरीबों के हक को मारता रहा।’

पीएम मोदी ने 55 देशों के दौरे किए...
उन्होंने कहा, ‘कहा गया था कि ना खाऊंगा, न खाने दूंगा, जबकि यह एक मुखौटा था। प्रधानमंत्री ने 55 देशों के दौरे किए और इन दौरों पर अंबानी और अडानी उनके साथ गए तथा 18 सौदे किए। जबकि समझौते सरकारी कंपनियों के लिए सौदे होने चाहिए।’
कांग्रेस नेता ने राफेल विमान सौदे, बीएसएनएल की खराब वित्तीय हालत, नोटबंदी तथा कुछ अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में सरकारी कंपनियों के हित को मारकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया।

‘लोग पूछ रहे हैं, 15 लाख रुपए का आज भी इंतजार है...
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘जो व्यक्ति सरकारी कंपनियों के हितों को मारकर निजी कंपनियों में पैसे भर रहा है, जो पेटीएम का विज्ञापन कर रहा है, जो असल मुद्दों से भाग रहा है क्या वह देश विरोधी नहीं है तो फिर क्या है।’ सिद्धू ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अपने किसी भी वादे को पूरा करने में सफल नहीं रहे हैं। अब तो लोग पूछ रहे हैं, 15 लाख रुपए का आज भी इंतजार है, मोदी जी आप कैसे चौकीदार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर इनसे कोई वाजिब सवाल करता है तो उसे देशद्रोही घोषित किया जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सवाल तो पूछा जाएगा। इनकी देशभक्ति का मुखौटा उजड़ गया है।’

पांच वर्षों की सरकार में लोकतंत्र को गुंडा तंत्र बना दिया...

सिद्धू ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा चुनावों में उठाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पहले आतंकी हमले होते थे तो इस्तीफे मांगे जाते थे और अब आतंकी हमले होते हैं तो वोट मांगे जाते हैं।’ उन्होंने दावा किया, ‘इन्होंने पांच वर्षों की सरकार में लोकतंत्र को गुंडा तंत्र बना दिया, धंधा तंत्र बना दिया, ट्रोल तंत्र बना दिया।’ करतारपुर साहिब कोरिडोर के विषय के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा, ‘करतारपुर साहिब कोरिडोर 70 सालों की प्रार्थना से संभव हो रहा है। यह दोनों सरकारों ने किया है। इस पर राजनीति क्यों होनी चाहिए। बाबा नानक जोडऩे वाले थे। अगर यह बन जाएगा तो 12 करोड़ लोगों की दुआएं मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi anti-national, sold interest of nation, alleges Navjot Singh Sidhu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi anti-national, navjot singh sidhu, narendra modi, lok sabha election, lok sabha election 2019, lok sabha poll, general election 2019, lok sabha chunav 2019, congress, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved