चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने मंगलवार
को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार विजेताओं, उनकी विधवाओं और मरणोपरांत
पुरस्कार विजेताओं की विधवाओं या परिजनों के मासिक भत्ते में 80 फीसदी
बढ़ाने की घोषणा की।
रक्षा सेवा कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि वीरता और विशिष्ट
पुरस्कारों के 2,044 विजेताओं में से परमवीर चक्र के विजेताओं के लिए भत्ता
मौजूदा 23,100 रुपये से बढ़ाकर 41,580 रुपये कर दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी
तरह, छह अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं को अब 18,480 रुपये के स्थान पर
33,264 रुपये का भत्ता मिलेगा, जबकि 11 महावीर चक्र विजेताओं को 17,556
रुपये के बजाय 31,601 रुपये मिलेंगे।
24 कीर्ति चक्र विजेताओं का मासिक भत्ता भी 13,860 रुपये से बढ़ाकर 24,948 रुपये कर दिया गया है।
127
वीरचक्र पुरस्कार विजेताओं को अब 10,164 रुपये से 18,295 रुपये मिलेंगे।
इसी तरह 165 शौर्य चक्र विजेताओं को 6,480 रुपये से बढ़ाकर 11,664 रुपये
किया जाएगा।
--आईएएनएस
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope