चंडीगढ़। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने राज्य के लोगों किसानों से अपील की कि वे भूजल के स्तर को और गिरने से रोकने के लिए पानी का संयम से प्रयोग करें। भूजल के हो रहे दुरुपयोग के कारण पंजाब में पानी का स्तर तेज़ी से गिर रहा है। राज्य के 150 ब्लॉकों में से 78 प्रतिशत से अधिक ज़मीनी पानी के नीचे जाने के कारण डार्क ज़ोन में आ गए हैं। तेज़ी से गिर रहे भूजल के स्तर पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए स्पीकर ने कहा कि किसानों को रिवायती धान की बुवाई से सीधी बुवाई जैसी उन्नत तकनीक की तरफ प्रेरित करना समय की ज़रूरत है।
उन्होंने कहाकि पंजाब द्वारा देश के अन्न भंडार में बड़ा योगदान डाला जा रहा है। देश का पेट भरने के लिए पंजाब ने गेहूँ-धान फ़सलें पैदा की। भूजल का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जिसके निष्कर्ष के तौर पर भूजल का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा जो गंभीर चिंता का विषय है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संधवां ने कहाकि पंजाब सरकार द्वारा किसानों को फ़सलीय विभिन्नता को अपनाने के मकसद के साथ धान की सीधी बुवाई (डीएसआर) की तकनीक अपनाने के लिए उत्साहित करने की विलक्षण पहल की गई है। इस मकसद की पूर्ति के लिए सरकार ने किसानों को सीधी बुवाई के लिए प्रति एकड़ 1500 रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान भी किया है। किसान धान की बुवाई के रिवायती तरीके छोड़कर पानी की बचत करने के उद्यमों में अपना बनता योगदान डाल सकें।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान की सीधी बुवाई करें और पानी बचाने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने किसानों को फ़सलीय विभिन्नता के अंतर्गत विभिन्न फ़सलों जैसे मूँग, मक्का, दालें और बाज़रे सहित वैकल्पिक फ़सलों की पैदावार करने की अपील भी की।
संधवां ने कहा कि भू विज्ञान की रिपोर्टों के मुताबिक पंजाब का पानी 2039 तक ख़तरनाक स्तर तक नीचे जा सकता है। इसलिए भूजल को बचाने के लिए पंजाब के किसानों से अपील है कि वे सिंचाई के लिए नहरी पानी का अधिकतम प्रयोग करें और ज़मीनी पानी का प्रयोग ज्यादा अति ज़रूरी हालातों में ही किया जाए।
उन्होंने कहाकि ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने घरों में भी पानी का संयम से प्रयोग करना चाहिए। ज़रूरत अनुसार पानी इस्तेमाल करना चाहिए। घरों में फ़ालतू चल रही और निरंतर लीक हो रही टोंटियों को दुरुस्त करना चाहिए।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope