चंडीगढ़ । पंजाब में 15 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 1393178 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है और सरकार द्वारा 726.27 करोड़ रुपये आढ़तियों/ किसानों के खातों में डाल दिए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे गये कुल 1393178 मीट्रिक टन धान में से 1361681 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 31497 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है।
प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 434896 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 341551 टन और पनसप द्वारा 281475 टन धान की फ़सल खरीदी गयी है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडगरेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 135174 टन और 145347 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गयी है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 23238 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope