• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जल सप्लाई कनेक्शनों को नियमित करने के लिए एकमुश्त निपटारा स्कीम शुरु

One-time settlement scheme for regularization of water supply connections - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब डिजिटल पेमेंट मिशन को लागू करने में पहली पंक्ति में आ खड़ा हुआ है। राज्य में जल सप्लाई बिलों के ई -भुगतान करने के लिए एक प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। इस प्रोजैक्ट का उद्घाटन राज्य के जल सप्लाई और सैनीटेशन मंत्री, तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा द्वारा आज यहां जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग के मुख्य कार्यालय में किया गया।

इस अवसर पर करवाए गए समागम को संबोधन करते हुए बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कम-से-कम खर्चे में अधिक से अधिक बढिय़ा सेवाएं प्रदान करने के लिए तन-मन से प्रयास कर रही है। इस नवीनतम प्रोजैक्ट संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहले चरण के दौरान मोहाली शहर में पानी के बिलों की ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा के लागू होने के साथ उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान विभाग की वैबसाईट पर जाकर या नैट -बैंकिंग /डेबिट कार्ड /क्र ेडिट कार्ड /एन.ई.एफ.टी /आर.टी.जी.एस के द्वारा कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि यह प्रोजैक्ट एक्सिस बैंक के सहयोग से आरंभ किया गया है।

बाजवा ने आगे बताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को जल सप्लाई और सीवरेज के बिलों की राशि संबंधी और भुगतान करने की अन्तिम तिथि संबंधी जानकारी मोबाईल संदेश (एस.एम.एस) द्वारा भेजी जाया करेगी।उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट की मोहाली शहर में सफलता के बाद शीघ्र ही राज्य के अन्य चार शहरों फरीदकोट, मुक्तसर, फतेहगढ़ साहिब, श्री आनन्दपुर साहिब और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया जायेगा।

तृप्त बाजवा ने जल सप्लाई कनेक्शनों का एकमुश्त निपटारा स्कीम का आगाज़ भी किया। उन्होंने कहा कि वह उपभोक्ता जिनके जल सप्लाई बिलों के बकाए 2000 रुपए तक हैं, अपने बकाए को केवल असल खर्चे देकर निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कीम के अनुसार सभी जुर्मानें और लेट पेमेंट की भी छूट दी गई है और उपभोक्ता को केवल असल खर्चे (एक्चुअल चार्जिज) का भुगतान ही करना होगा।

इस अवसर पर जल सप्लाई मंत्री ने ग़ैर-कानूनी तौर पर चल रहे कनैक्शनों को नियमित करने के लिए एक अन्य स्कीम की शुरूआत भी की जिसके अंतर्गत केवल एक बार 1000 रुपए अदा करके कुनैक्शन को नियमित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन स्कीमों का लाभ 28 फरवरी, 2018 तक लिया जा सकता है।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों में बलबीर सिंह सिद्धू स्थानीय विधायक, जसप्रीत तलवार सचिव जल सप्लाई और सैनीटेशन, अश्विनी कुमार डायरेक्टर जल सप्लाई और सैनीटेशन, गुरप्रीत कौर सपरा डिप्टी कमिश्नर, गुरदरसन सिंह बाहिया ओ.एस.डी जल सप्लाई मंत्री, मीनाक्षी शर्मा डायरेक्टर जल सप्लाई, मुहम्मद इसफाक डायरेक्टर सैनीटेशन, एस.के जैन, चीफ़ इंजीनियर, हगुरप्रीत सिंह चीफ़ इंजीनियर और अवतार सिंह चीफ़ इंजीनियर भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-One-time settlement scheme for regularization of water supply connections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, chandigarh news, one-time settlement scheme for regularization of water supply connections, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved