चंडीगढ़। मंडियों में से गेहूँ के एक -एक दाने की समय पर उठवाई यकीनी
बनाई जायेगी और किसानों को मंडियों में गेहूँ की ब्रिकी में कोई दिक्कत
नहीं आने दी जायेगी। यह बात नये बने खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री
भारत भूषण आशु ने आज मंत्री के तौर पर पद संभालने के बाद यहाँ सैक्टर 39
स्थित अनाज भवन में विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करने उपरांत जारी प्रैस
बयान में कही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत भूषण आशु ने कहा
कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सब से बड़ी प्राथमिकता फसलों की
खरीद का सभ्य प्रबंध करना है और उनकी यह पहल है कि मुख्यमंत्री जी की तरफ
से मिली जि़म्मेदारी को निभाते हुये मौजूदा समय चल रही गेहूँ की खरीद
निर्विघ्न करवाई जाये और किसी भी किसान को तबाह नहीं होने दिया जायेगा।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी यही निर्देश दिए कि यह बहुत ही अहम समय
है और गेहूँ की खरीद सीजन होने से विभाग की जि़म्मेदारी ओैर भी बढ़ी हुई
है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि वह तनदेही और
ईमानदारी से काम करें क्योंकि इस विभाग का सीधा सम्बन्ध पंजाब के लोगों के
साथ है।
इससे पहला नये बने मंत्री
भारत भूषण आशु का अनाज भवन पहुँचने पर खाद्य और सिविल सप्लाई के प्रमुख
सचिव के.ई.पी.सिन्हा और डायरेक्टर अनिन्दिता मित्तरा ने
स्वागत किया। आशु ने पहले तो विभाग के हाल में समूह कर्मचारियों के
साथ विचार- सांझे किये इसके बाद मीटिंग हाल में विभाग के सीनियर अधिकारियों
से मीटिंग की जिसमें नये बने मंत्री को विभाग के ढांचे और इसकी कार्य
प्रणाली और गतिविधियों से अवगत करवाया गया। इस मौके पर पनग्रेन के चेयरमैन वाई.एस. रत्तड़ा, पनसप के एम.डी. अमरपाल सिंह, राज्य उपभोक्ता
शिकायत निवारण कमीशन के प्रधान जस्टिस (सेवामुक्त) परमजीत सिंह
धालीवाल और विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी, यूजीसी ने सूची जारी की, यहां देखें
मणिपुर में कुकी-ज़ो लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ बेमियादी बंद से 2 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope