चंडीगढ़। पंजाब के मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा शनिवार को यहां पंजाब राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की कार्यकुशलता का मुल्यांकन किया गया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और मेडिकल सुप्रीडेंटों को हुक्म दिए कि वह मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी सेवाओं और साफ़-सफ़ाई को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करें।
मीटिंग में दूसरों के अलावा प्रमुख सचिव मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान वी.के. तिवारी, डी.एम.आर.ई. अवनीष कुमार, सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के प्रिंसिपल डॉ. वीना चतरत्थ, सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला के प्रिंसिपल डॉ. हरजिन्दर सिंह, मेडिकल कॉलेज मोहाली के प्रिंसिपल डॉ. मोही, सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के मेडिकल सुप्रीडेंट डाॅ. रमन शर्मा और पटियाला के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ. पांडव भी उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर मीटिंग में उपस्थित प्रमुख सचिव मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान वी.के. तिवारी ने बताया कि मेडिकल शिक्षा मंत्री के आदेशों के अनुसार पंजाब राज्य में एम.बी.बी.एस और बी.डी.एस के उपरांत इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों के स्टीफन में वृद्धि करने सम्बन्धी फाइल एफ.डी. को भेजी गई है जिसके द्वारा इंटर्नशिप स्टीफन में कम से कम पंजाब राज्य के पड़ोसी राज्यों के समान कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आयूर्वेद में डॉक्टरी करने वाले विद्यार्थियों को भी इंटर्नशिप के दौरान स्टीफन देने सम्बन्धी भी एक फाइल तैयार करवा कर एफ.डी. को भेजी गई है।
ओम प्रकाश सोनी ने मोहाली में स्थापित होने वाले नए मेडिकल कॉलेज की प्रगति सम्बन्धी समीक्षा करते हुए कहा कि इस कॉलेज को पी.जी.आई के समान विकसित किया जाएगा और यह कॉलेज आटोनोमस सोसायटी द्वारा चलाया जाएगा जिसके चेयरमैन मुख्यमंत्री पंजाब होंगे जबकि वाइस चेयरमैन डॉक्टरी शिक्षा के मंत्री होंगे। उन्होंने इस सोसायटी को रजिस्टर करवाने के लिए भी किए जा रहे कार्यों का मुल्यांकन किया।
सोनी ने कहा कि इस कॉलेज में काम करने वाले फैकल्टी को केंद्र सरकार के तर्ज पर वेतन और अन्य भत्ते मिलेंगे। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज मोहाली के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कॉलेज के लिए अपेक्षित साजो-सामान खरीदने सम्बन्धी सूची जल्द से जल्द विभाग को सौंप देें।
इसके अलावा सोनी ने होशियारपुर और कपूरथला में स्थापित होने वाले मेडिकल कॉलेजों सम्बन्धी भी अधिकारियों के साथ चर्चा की और इसके लिए ज़रुरी कार्यों में तेज़ी लाने के आदेश दिए।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope