चंडीगढ़। पंजाब के नौजवानों को सेना और अर्ध सैनिक बलों में रोज़गार हेतु प्रशिक्षण देने के लिए सी-पाइट कैंपों को और मज़बूत करने के उद्देश्य से रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सी-पाइट कैंपों के विस्तार की संभावनाओं की समीक्षा के लिए सर्वेक्षण करवाया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहाँ समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अमन अरोड़ा ने डायरेक्टर जनरल सी-पाइट रामबीर सिंह मान को मौजूदा सी-पाइट कैंपों की कायाकल्प करने के भी निर्देश दिए। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से अपेक्षित बजट अलॉट किया जाएगा। क्योंकि पंजाब सरकार नौजवानों को रोज़गार के अधिक से अधिक मौके प्रदान करने के यत्न कर रही है।
इसी दौरान पंजाब कौशल विकास मिशन के कामकाज का जायज़ा लेते हुए अमन अरोड़ा ने कहाकि मिशन का मुख्य उद्देश्य नौजवानों को प्रशिक्षण के साथ उद्योगों की ज़रूरतों के मुताबिक कुशल बनाना है जिससे वे बेहतर रोज़गार हासिल करने के योग्य बन सकें।
उन्होंने दोहराया कि कुशल मानवीय शक्ति और उद्योग की ज़रूरतों के अंतर को भरने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को उद्योग की ज़रूरतों अनुसार प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए भी कहा। जिससे कुशल नौजवानों को नौकरियाँ प्राप्त करने के लिए किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े।
नौजवानों को रोज़गार के मौके मुहैया करवाने सम्बन्धी चर्चा करते हुए रोज़गार उत्पत्ति मंत्री ने कहा कि सी-पाइट प्रशिक्षण नौजवानों को उनकी ऊर्जा को बेहतर ढंग के साथ सही दिशा में लगाने में मदद करेगा और उनको अनुशासित जीवन जीने का रास्ता दिखाएगा।
सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में भर्ती होने के इच्छुक नौजवानों को प्रशिक्षण प्रदान करने में सी-पाइट अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने सी-पाइट के कामकाज को और सुचारू बनाने के लिए ठोस यत्न करने पर भी ज़ोर दिया।
इस मीटिंग में सचिव रोज़गार उत्पत्ति कुमार राहुल, डायरेक्टर दीप्ति उप्पल, डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा डीपीएस खरबन्दा, ज्वाइंट डायरेक्टर संजीदा बेरी और विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों को लेकर हुआ मंथन - जल्द आ सकती है सूची
पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य हो और मेरठ उसकी राजधानी बने : संजीव बालियान
इंडिया गठबंधन की रणनीति भाजपा को हराने में मदद करेगी - अखिलेश यादव
Daily Horoscope