चण्डीगढ़ । पंजाब रोडवेज़ की बसों की ख़तरनाक हालत संबंधी रिपोर्ट पर नोटिस लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्रांसपोर्ट विभाग के सचिव ने यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उचित पुर्जों की सप्लाई की कमी और घिसे हुए टायरों के साथ चल रही बसोंं संबंधी मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीर चिंता प्रकट की और ट्रांसपोर्ट विभाग को डिपों के लिए बसों के ज़रुरी समान की तत्काल सप्लाई करने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की देरी या ढील स्वीकृत नहीं की जायेगी और यात्रियोंं की जि़ंदगी को खतरे में डाले जाने की किसी भी सूरत में आज्ञा नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ज़रूरी सप्लाई की कमी के कारण यदि एक भी हादसा घटित होता है तो इस की जि़म्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के बनने के बाद उन्होंने ज़रूरी विकास कामों पर बुरा प्रभाव पडऩे से रोकनो के लिए फंडों में कोई भी कटौती करने की आज्ञा नहीं दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह लोगों के हितों की ख़ातिर ज़रूरत मुताबिक लगातार हर मसले में दख़ल देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ज़रूरी ज़रूरतों के लिए फंडों की उपलब्धता को यकीनी बनाना सरकार की जि़म्मेदारी है ख़ास कर उन पक्षों के लिए जहाँ लोगों की जि़ंदगी दाव पर लगी हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के मामले पर कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope