चंडीगढ़।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रताप सिंह बाजवा सहित
कांग्रेसी सांसदों से किसी भी तरह की बैठक आगे करने से इंकार करते हुए कहा
है कि इस तरह की कोई भी मीटिंग तय ही नहीं की गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने सोमवार को कांग्रेसी संसद सदस्यों से होने वाली मीटिंग
को निरस्त करने और बाजवा को अपनी कथित शिकायतों से अवगत् करवाने से वंचित
करने संबंधी रिपोर्टों को रद्द कर दिया।
इन
रिपोर्टों को काल्पनिक और आधारहीन बताते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि
इस तरह की मीटिंग सोमवार को किये जाने का सवाल ही नहीं उठता था क्योंकि
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पहले ही हिमाचल प्रदेश की चुनाव अभियान के
कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया था।
आज यहां
जारी एक बयान में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चाहे बाजवा सहित पार्टी के
संसद सदस्यों का किसी भी समय उनको मिलने का पूरा स्वागत है परंतु संसदीय
सत्र से पहले किसी भी तरह का एजेंडा स्थापित करने के लिए मीटिंग बुलाऐ जाने
संबंधी उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। उन्होंने कहा कि यह पार्टी
नेताओं के अधिकार क्षेत्र में है।
इन रिपोर्टों के
उलट मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह के सुझाव को स्पष्ट तौर पर रद्द करते हुए
कहा कि जो कोई अफ़वाहेेंं फैलाई जा रही हैं, उनके कारणों संबंधी कोई
जानकारी नहीं है। मुख्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने बाजवा की कथित शिकायतों
संबंधी सिफऱ् मीडिया में ही पढ़ा और सुना है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा
कि संसद सदस्य कभी भी ख़ुद अपनी किसी भी तरह की शिकायत लेकर उनके पास नहीं
आया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजवा की कथित
शिकायतों संबंधी प्रकाशित रिपोर्टें निराधार हैं और ऐसा लगता है कि यह
मीडिया की कल्पना की उपज है।
मुख्यमंत्री ने
कहा कि पार्टी के मंच पर किसी भी कांग्रेसी सदस्य को अपनी शिकायतें उठाने
का पूरा अधिकार है और बाजवा भी कांग्रेस लीडरशिप आगे अपने मुद्दे रखने के
लिए पूरी तरह आज़ाद हैं। उन्होंने कहा कि बाजवा की सूबा सरकार से नाराजग़ी
संबंधी उनको कुछ भी पता नहीं है और यह सब रिपोर्र्टें मीडिया के एक हिस्से
में प्रकाशित की गई हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह
ने कहा कि कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी में कुछ मुद्दों पर कुछ विरोधों से
इंकार नहीं किया जा सकता परंतु इस तरह के विरोध को आंतरिक पार्टी विचार
-विमर्श और बातचीत के द्वारा आसानी से सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि
यदि किसी संसद सदस्य या विधायक या पार्टी वर्कर को असंतष्टि है तो उसे
पार्टी स्तर पर यह मुद्दे उठाने से गुरेज़ नहीं करना चाहिए।
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ
Daily Horoscope