चंडीगढ़। आतंकी साजिश से जुड़े एक बड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज पंजाब के मोगा, अमृतसर, गुरदासपुर और जालंधर जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई राज्य में सक्रिय आतंकवादी संगठनों और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
NIA के सूत्रों के अनुसार, ये छापेमारी आतंकवादियों की फंडिंग, हथियारों की तस्करी और अन्य आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामलों में की गई है। पिछले कुछ समय से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों के बढ़ने की खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है, जिनसे जांच को और गहराई मिल सकती है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से जुड़े स्थानीय नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के उद्देश्य से की गई है।
पंजाब में आतंकवाद के बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। NIA इस मामले में आगे और भी खुलासे कर सकती है।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
कांग्रेस के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार और गरीब की जमीन हड़पने में शामिल हैं : सुधांशु त्रिवेदी
Daily Horoscope