• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नई खेल नीति पंजाब में खेल संस्कृति के पुनरूद्धार को बढ़ावा देगी : मीत हेयर

New sports policy will give a boost to the revival of sports culture in Punjab: Meet Haier - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि नई खेल नीति राज्य में खेल संस्कृति के पुनरूद्धार और खेल को बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा करेगी। स्थानीय पंजाब भवन में विभागीय उच्च अधिकारियों, माहिरों और विभिन्न खेल संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ खेल नीति संबंधी समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब को फिर से खेलों में अग्रणी बनाने के लिए सार्थक कोशिशें कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के सुझाव और माहिरों के साथ किए विचार-विमर्श के बदले के बाद खेल नीति का नक्शा तैयार किया गया है। इसको और बेहतर बनाने के लिए मीटिंगों का सिलसिला जारी है। उन्होंने हिदायत की कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल विजेता खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए नई खेल नीति में स्पष्ट व्यवस्था की जाए। जो राज्य के खिलाड़ियों के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं। जहां खिलाड़ियों की कारगुज़ारी अच्छी है। उन राज्यों की नीतियों संबंधी भी मीटिंग में विचार-चर्चा की गई।
मीत हेयर ने कहा कि राज्य में खेल संस्कृति और अच्छे खिलाड़ी पैदा करने के लिए इसकी शुरुआत गाँव स्तर से करनी पड़ेगी। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि खेडां वतन पंजाब दियां इस मकसद में कामयाब रही और आने वाले समय में इन खेलों को और बड़े स्थान पर लेकर जाया जाएगा।
उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि खिलाड़ियों को अच्छी डाइट और रहने की बढ़िया सुविधाएं देने के साथ-साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। वे अपनी खेल की तरफ बेहतर ध्यान के सकेंगे। उन्होंने नये स्पोर्टस होस्टल बनाने की संभावनाएं तलाशने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए। मीटिंग के दौरान खेल मंत्री ने इस बात का विश्वास दिलाया कि पैरा खिलाड़ियों की तरफ पंजाब सरकार विशेष ध्यान देगी। इस दौरान पैरा स्पोर्टस को और बढ़ावा देने के लिए विचार- विमर्श भी किया गया।
नई खेल नीति के और भी बहुत से पहलूओं और अलग-अलग विषयों संबंधी मीटिंग के दौरान विचार-चर्चा की गई जिससे खेल नीति जहाँ नये खिलाड़ियों को उत्साहित करे वहीं विजेता खिलाड़ियों और रिटायर खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य प्रदान करने वाली हो।
मीटिंग में हॉकी ओलम्पियन और अर्जुन ऐवार्डी सुरिन्दर सिंह सोढी, अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल सरवजीत सिंह, डायरैक्टर खेल हरप्रीत सिंह सूदन, पंजाब स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के उप कुलपति जगबीर सिंह चीमा, एन.आई.एस, स्कूल और हायर एजुकेशन के प्रतिनिधि, खेल ऐसोसिएशनों के प्रतिनिधि और खेल नीति बनाने वाली टीम के माहिर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New sports policy will give a boost to the revival of sports culture in Punjab: Meet Haier
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, sports minister, gurmeet singh meet hair, new sports policy, revival of sports culture, promotion of sports, state, sports policy, punjab, chief minister bhagwant mann, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved