• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नई पहल - ऑनलाईन मशीनों के द्वारा काटी जाएंगी बस की टिकटें

New initiatives - bus tickets will be cut by online machines - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (पी.आर.टी.सी.) की तरफ से नई पहल करते हुए बसों की टिकटें ऑनलाइन मशीनों के द्वारा काटने का फ़ैसला किया गया जिसके अंतर्गत बस कंडक्टर द्वारा किसी भी सवारी की टिकट काटे जाने के बाद तुरंत डीपू और मुख्य कार्यालय इसकी ऑनलाइन जानकारी मिल जाया करेगी। पहले पड़ाव में पटियाला डीपू की बसों से 15 जुलाई तक इस पहल की पायलट प्रौजैक्ट के तौर पर शुरुआत की जायेगी जिसके बाद बाकी डीपू की बसों में भी इसको लागू किया जायेगा। यह जानकारी ट्रांसपोर्ट मंत्री अरुना चौधरी ने यहाँ जारी प्रेस बयान में दी।

चौधरी ने बताया कि इस समय पी.आर.टी.सी. की बसों में टिकटें ऑफलाईन मशीनों द्वारा काटी जा रही हैं जिनका रिकार्ड बस कंडक्टर द्वारा रूट पूरा होने के उपरांत दफ़्तर जाकर मशीन को कंप्यूटर के साथ जोडक़र अपलोड करना पड़ता है जबकि इस नई पहल से बस अड्डों और बस में कंडक्टर के पास ऑनलाइन टिकट मशीन होगी जिस पर टिकट काटते ही टिकट का रिकार्ड ऑनलाइन सीधा सम्बन्धित डीपू और मुख्य कार्यालय के सरवर पर अपलोड हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे डीपू और मुख्य कार्यालय में बैठे अधिकारियों को बस की टिकटें काटे जाने का रिकार्ड साथ-साथ पता चलता रहेगा और चैकिंग स्टाफ को बस की चैकिंग करनी और भी सुविधाजनक होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में बेहद कारगर साबित होगी। इससे मुख्य कार्यालय के पास हर बस की सवारियों की संख्या का रिकार्ड और सवारियों के गंतव्य का रिकार्ड भी साथ-साथ अपडेट हेाता रहेगा।

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने और विवरण देते हुए बताया कि इस नई पहल को पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर पटियाला डीपू से पहले पड़ाव के तौर पर शुरू किया जाएगा जिसके बाद इस प्रोजैक्ट को अन्य डिपूयों में भी लागू किया जायेगा। पटियाला डीपू की बसों के लिए 300 ऑनलाइन मशीनें बस अड्डों पर एडवांस टिकटें काटने वालों और बसों के कंडक्टरों को जारी की जाएंगी। चौधरी ने बताया कि पी.आर.टी.सी. की तरफ से यह प्रोजैक्ट 15 जुलाई तक शुरू करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और तय समय में इसकी शुरुआत हो जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New initiatives - bus tickets will be cut by online machines
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pappasu road transport corporation prtc, punjab news, punjab hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved