चंडीगढ़। पंजाब के नये पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने शुक्रवार को सरकार को भरोसा दिया कि राज्य में अमन -शान्ति और सुरक्षित माहौल को यकीनी बनाने के लिए वह हर संभव कदम उठाऐंगे। डी.जी.पी. ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में मंत्रीमंडल के समक्ष औपचारिक तौर पर अपनी जान-पहचान करवाते हुए कहा कि वह अपने पूर्व अधिकारी सुरेश अरोड़ा की तरफ से पेशेवर तौर पर तय किये गये उच्च मानक को कायम रखेंगे और सभी के लिए निष्पक्ष पुलिस प्रबंध यकीनी बनाऐंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर मंत्रीमंडल ने पूर्व डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा की सराहना की जिनके नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने अपराध को कंट्रोल करने और अमन-कानून एवं व्यवस्था बरकरार रखने समेत बड़ी प्राप्तियां हासिल की। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि चाहे राज्य की पुलिस फोर्स पंजाब को पेश चुनौतियों के साथ निपटने में शानदार ढंग से काम कर रही है परन्तु उच्च मानक उत्पादकता के मुताबिक और प्रभावी बनाने की जरूरत है।
दिनकर ने मंत्री को भरोसा दिया कि फोर्स के फंडों के उत्पादक प्रयोग के तौर-तरीके ढूंढने के अलावा यह भी यकीनी बनाऐंगे कि पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी संबंधी किसी तरह का समझौता न हो। मंत्रीमंडल ने पुलिस फोर्स को मौजूदा संदर्भ में राज्य को पेश नयी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनी क्षमताओं को मज़बूत बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया है।
बेस्ट को चुनें, सामंतवादी सोच को रिजेक्ट करें : पुडुचेरी में PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, ब्रिटेन की अदालत ने आदेश दिए
गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस नेताओं पर हमला, बोले- जब चुनाव आता है, तभी दिखते हैं
Daily Horoscope