• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नालों को ग्रीन बेल्ट में किया जायेगा परिवर्तित और लगाऐ जाएंगे पौधे: नवजोत सिंह सिद्धू

Nallahs will be converted into green belts and planted will be planted: Navjot Singh Sidhu - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब के बड़े शहरों में बहते खुले नालों की समस्या का उचित ढंग से निवारण किया जायेगा और इन नालों को ग्रीन बैल्ट में तबदील किया जायेगा। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री स.नवजोत सिंह सिद्धू ने आज यहां यह खुलासा पंजाब सरकार और नेशनल इनवायरनमैंटल इंजीनियरिंग रिर्सच इंस्टीट्यूट (नीरी) के मध्य हुए एक समझौते के अवसर पर किया।

इस समझौते पर पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव ए.वेनू प्रसाद और नीरी के प्रमुख एवं वैज्ञानिक डा.एस.के गोयल की ओर से हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब के सलाहकार डा. अमर सिंह, डायरैक्टर करनेश शर्मा, सी.ई.ओ. पंजाब म्यूंसिपल इनफ्रास्ट्रक्चर डवल्पमैंट कंपनी (पी.एम्म.आई.डी.सी.) अजय शर्मा और ‘नीरी’ के सीनियर वैज्ञानिक डा.रमन शर्मा भी मौजूद थे।

नालों की दयनीय हालत को पंजाब के लिए चिंताजनक बताते हुए स. सिद्धू ने बताया कि ये नाले कई स्थानों पर ढके हुए हैं और इन पर दुकानें बना ली गई थीं जिस कारण इनमें से गार निकालने का कार्य काफ़ी मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि राज्य के नालों में औद्योगिक इकाईयां, मरे हुए पशुओं और अन्य इमारती समान और मलबा आदि फेंके जाने के कारण यह ज़हरीला रूप इख्तियार कर गए थे और इस समस्या से निपटने के लिए किसी उचित हल की ज़रूरत थी, जो कि अब ढूंढ लिया गया है।

स्थानीय निकाय मंत्री ने आगे बताया कि इन नालों की सफ़ाई का प्रोजेक्ट इस वर्ष के मार्च माह से चरणबद्ध ढंग से पंजाब के शहरों में शुरू किया जायेगा, जिनमें अमृतसर, पटियाला, जालंधर और लुधियाना का बुड्डा नाला शामिल होगा। इस अवसर पर ‘नीरी’ की टीम द्वारा इस प्रोजेक्ट संबंधित एक प्रजेंटेशन दी गई।
स. सिद्धू ने और जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के मुकम्मल होने से गंदे नाले साफ हो जाएंगे और ‘नीरी’ की तकनीक के कारण इन नालों में पौधे भी उगाऐ जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि उच्च स्तरीय तकनीक की मदद से पानी की सफ़ाई का कार्य भी संपूर्ण किया जायेगा और यह पानी सफ़ाई के बाद बाग़बानी और यहां तक कि कृषि के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) की क्षमता सुधारने और रख-रखाव की लागत एस.बी.आर. तकनीक इस्तेमाल किये जाने का एक चौथाई हिस्सा होगी। स.सिद्धू ने आशा व्यक्त की कि इस प्रोजेक्ट संबंधित सब कार्यवाहियां पूरी होने के बाद आगामी 2 वर्षो में मौजूदा स्थिति में अद्भुत और सकारात्मक बदलाव आऐगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nallahs will be converted into green belts and planted will be planted: Navjot Singh Sidhu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, nallahs, converted green belts, will be planted, navjot singh sidhu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved