• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब मोरिंडे वाले फाटक पर नहीं लगेंगे जाम-चन्नी

Morinda gate will not be jammed in chandigarh - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। मोरिडा शहर में रेलवे फाटक के बंद होने के कारण लगने वाला ट्रैफिक़ जाम हमेशा ही बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है, परंतु पिछली अकाली -भाजपा सरकार ने कभी भी इस वायदेे को पूरा करने के लिए कोई भी प्रयत्न नहीं किया। परंतु अब मोरिंडा में फाटक पर कोई जाम नहीं लगेगा क्योंकि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की ओर से पहल के आधार पर इस समस्या के हल के लिए सहृदय प्रयत्न किये जा रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप जल्द ही मोरिंडा में अंडर ब्रिज बनने जा जा रहा है।
पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने इस संबंधी जानकारी देते बताया कि मोरिंडा में रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए जल्द सभी तकनीकी कार्यवाहियां पूरी करने के लिए उन्होंने डिविजऩल रेलवे मैनेजर (डी.आर.एम.) अम्बाला श्री दिनेस चंद शर्मा के साथ मुलाकात की है। इस मीटिंग में रेलवे के इंजनियर विंग के सीनियर अधिकारी और पंजाब लोग निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
चन्नी ने रेलवे के सीनियर आधिकारियों के साथ मीटिंग पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि मोरिंडा में बस स्टैंड के नज़दीक रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण की रेलवे विभाग के साथ संबंधी सभी तकनीकी कार्यवाहियां बिना किसी देरी के पूरी करने के लिए डी.आर.एम अंबाला की तरफ से मौके पर ही हिदायतें जारी कर दीं गई हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंधी 2 दिसंबर को रेलवे के इंजीनियरिंंग विंग के सीनियर अधिकारियों की एक टीम द्वारा मोरिंडा का दौरा किया जायेगा। उन्होंने साथ ही बताया कि इस दौरे दौरान रेलवे और पंजाब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा अंडर ब्रिज वाली जगह का दौरा करके सभी तकनीकी पहलूओं संबंधी कार्यवाही को सम्पूर्ण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर यह फ़ैसला किया गया है कि रेलवे अंडर ब्रिज 11 मीटर चौड़ा और 5.6 मीटर ऊंचा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिज सडक़ के नीचे वाहनों की आसान यातायात के लिए डिवाईडर के साथ बांटा जायेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि इस प्रस्ताव में कोई मामूली बदलाव किसी तकनीकी कारणों से करना पड़ा तो यह पुल वाली जगह के निरीक्षण के दौरान आधिकारियों द्वारा किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Morinda gate will not be jammed in chandigarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: morinda gate will not be jammed, chandigarh update news, chandigarh latest news, traffic jams, railway under bridge, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved