• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिशन चढदीकलांः अटूट विश्वास और हिम्मत से पंजाब हर हाल में आगे बढ़ेगा- भगवंत मान

Mission Chaddikalan: With unwavering faith and courage, Punjab will move ahead in every situation - Bhagwant Mann - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब को एक बार फिर से खुशहाल और 'रंगला पंजाब' बनाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के 'मिशन चढ़दीकला' को राज्य के लोगों और दुनिया भर के शुभचिंतकों का ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। यह मिशन न केवल एक सरकारी पहल है, बल्कि यह पंजाब की सामूहिक भावना और अटूट एकजुटता का प्रतीक बन गया है, जहाँ हर नागरिक राज्य के भविष्य के लिए अपना योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के कोने-कोने से आ रहे इस आर्थिक सहयोग के लिए दान देने वाले हर नागरिक के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह दान सिर्फ राशि नहीं है, बल्कि यह पंजाब के सुनहरे भविष्य और उसकी प्रगति पर लोगों का विश्वास है। सीएम मान ने दृढ़ता से कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि पंजाब अब और भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा, और हम सब मिलकर इसे देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे।" ओएसडी टू सीएम अमनजोत सिंह ने बताया कि इस पहल में लोगों की सक्रिय और उत्साही भागीदारी यह दर्शाती है कि पंजाब की जनता आज जागरूक और सजग है। वे समझते हैं कि उनके सहयोग से ही राज्य की दशा और दिशा बदल सकती है। वे किसी भी आपदा या चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं और सरकार के प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है।
ओएसडी टू सीएम अमनजोत सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में दान का आना यह भी साबित करता है कि लोगों को वर्तमान सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व पर अटूट भरोसा है। इसी विश्वास की एक मजबूत मिसाल कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने पेश की, जिन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न दानियों से एकत्र किए गए ₹5,652,759 (पचपन लाख बासठ हजार सात सौ उनसठ रुपये) की एक बड़ी राशि मुख्यमंत्री को सौंपी।
ओएसडी टू सीएम अमनजोत सिंह ने बताया कि वहीं, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों का जज़्बा भी बेहद सराहनीय रहा। कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने हलका पट्टी के जागरूक लोगों द्वारा एकत्रित की गई ₹2,881,123 (अट्ठाईस लाख इक्यासी हजार एक सौ तेईस रुपये) की राशि सीएम मान को भेंट की।
यह दिखाता है कि ज़मीनी स्तर पर, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग 'मिशन चढ़दीकला' से दिल से जुड़े हुए है। इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भी बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत कार्यों और 'मिशन चढ़दीकला' के तहत ₹1,248,257 (बारह लाख अड़तालीस हजार दो सौ सत्तावन रुपये) की राशि सौंपी। उन्होंने बताया कि पंजाब के दानियों और शुभचिंतकों ने मुश्किल समय में दिल खोलकर सहायता की है, जिसका उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ ज़रूरतमंदों की मदद में किया जाएगा।
ओएसडी टू सीएम अमनजोत सिंह ने बताया कि अब तक सामने आए इन दान से यह स्पष्ट है कि जब बात पंजाब के भविष्य की आती है, तो नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में पीछे नहीं हटते। इन दान का मुख्य उद्देश्य पंजाब को प्राकृतिक आपदाओं से उबरने और हर क्षेत्र में राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह भी दोहराया कि दान में आई एक-एक पाई का उपयोग केवल विकास और राहत कार्यों में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ किया जाएगा। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार 'मिशन चारदीकला' के माध्यम से एक मज़बूत और सुरक्षित पंजाब की नींव रख रही है।
ओएसडी टू सीएम अमनजोत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार और जनता के बीच बने इस मज़बूत, विश्वास भरे रिश्ते ने एक नए युग की शुरुआत कर दी है। यह सिर्फ एक राहत कोष नहीं है, बल्कि यह पंजाब की एकता और गौरव की कहानी है। मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में, जनता के सहयोग से, यह सुनिश्चित है कि 'रंगला पंजाब' का सपना जल्द ही ज़मीन पर उतरेगा और 'पंजाब बढ़ेगा आगे, हर हाल में!'।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mission Chaddikalan: With unwavering faith and courage, Punjab will move ahead in every situation - Bhagwant Mann
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, chief minister bhagwant mann, mission chaddikala, prosperous and rangla punjab, tremendous support, government initiative, symbol of punjab collective spirit, unwavering solidarity, citizen contribution, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved